पार्रिकर के काफिले से निजी वाहन टकराया, तीन पुलिसकर्मी घायल

पणजी : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर के काफिले के वाहनों से एक अन्य निजी वाहन टकरा जाने से हुए हादसे में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए.पुलिस के अनुसार कल देर रात हुए यहां के मांडवी सेतु के नीचे हुए इस हादसे में मुख्यमंत्री पूरी तरह सुरक्षित हैं. पुलिस का कहना है कि यह हादसा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2013 12:19 PM

पणजी : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर के काफिले के वाहनों से एक अन्य निजी वाहन टकरा जाने से हुए हादसे में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए.पुलिस के अनुसार कल देर रात हुए यहां के मांडवी सेतु के नीचे हुए इस हादसे में मुख्यमंत्री पूरी तरह सुरक्षित हैं.

पुलिस का कहना है कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक निजी वाहन प्रवेश वजिर्त क्षेत्र में घुस गया और काफिले की पायलट जीप को टक्कर मार दी.

पुलिस निरीक्षक राजेंद्र प्रभुदेसाई ने कहा कि यह हादसा रात 11: 35 बजे हुआ. इसमें पायलट जीप के चालक सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए.

तीनों घायलों जीप के चालक गजानन शिरोडकर, हेड कांस्टेबल उमाकांत धवास्कर और वायरलेस आपरेटर ध्यानेश्वर पालयेकर को गोवा मेडिकल कॉलेज में भती कराया गया. बाद में इन्हें छुट्टी दे दी गई.

पुलिस का कहना है कि पार्रिकर काफिले में चल रहे दूसरे नंबर के वाहन में बैठे हुए थे.

कालंगूट इलाके के रहने वाले पेद्रू एंटोनियो फेरारो के खिलाफ तेज और लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version