बेंगलुरु विस्फोट: पुलिस को मदद मुहैया करा रही है एनआईए

बेंगलुरु: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज कहा कि यहां एक रेस्त्रं के बाहर हुए उस विस्फोट की जांच करने वाली पुलिस को वह ‘‘हर संभव’’ सहायता मुहैया कराएगी जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी और तीन अन्य लोग घायल हो गए थे.इस बीच नववर्ष से पहले शहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 1:49 AM

बेंगलुरु: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज कहा कि यहां एक रेस्त्रं के बाहर हुए उस विस्फोट की जांच करने वाली पुलिस को वह ‘‘हर संभव’’ सहायता मुहैया कराएगी जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी और तीन अन्य लोग घायल हो गए थे.इस बीच नववर्ष से पहले शहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

एनआईए के विशेष महानिदेशक नवनीत वासन ने बेंगलुरु के चर्च स्टरीट स्थित विस्फोट स्थल का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मूल रुप से हम इस मामले की जांच करने वाले राज्य के पुलिस बल की सहायता कर रहे हैं, जो भी संभव हो मदद मुहैया करा रहे हैं.’’ यह पूछे जाने पर कि क्या राज्य पुलिस ने एनआईए को कोई विशिष्ट अनुरोध किया है, उन्होंने कहा, ‘‘..मैं उनसे चर्चा करुंगा, हम मामले की जांच में वह सभी सहायता मुहैया कराएंगे जिसकी जरुरत होगी और जो हम मुहैया करा सकते हैं.’’ पुलिस और एनआईए इस आतंकवादी हमले की सभी कोणों से जांच कर रही है जिसमें प्रतिबंधित संगठन सिमी की भूमिका भी शामिल है. मामले की जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) के नेतृत्व वाले एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है.
गत 28 दिसम्बर को रेस्त्रं के बाहर एक गमले में रखे आईईडी में हुए विस्फोट में 38 वर्षीय भवानी की मौत हो गई थी जो चेन्नई से शहर की यात्र के लिए आयी थी. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने चित्रदुर्ग में संवाददाताओं से कहा, ‘‘जांच जारी है, अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है..जांच जारी है, हम केंद्र सरकार के साथ सम्पर्क में हैं, पुलिस एनआई के साथ समन्वय कर रही है.’’

Next Article

Exit mobile version