नयी दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के करबला इलाके में आज शाम स्थानीय लोगों का पुलिस के साथ संघर्ष हो गया जिसमें कई लोग घायल हो गए.धार्मिक जुलूस के दौरान पुलिस ने उन्हें विवादित स्थल पर प्रवेश करने नहीं दिया था.
Advertisement
विवादित करबला स्थल पर पुलिस के साथ संघर्ष में कई घायल
नयी दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के करबला इलाके में आज शाम स्थानीय लोगों का पुलिस के साथ संघर्ष हो गया जिसमें कई लोग घायल हो गए.धार्मिक जुलूस के दौरान पुलिस ने उन्हें विवादित स्थल पर प्रवेश करने नहीं दिया था. जोरबाग के पास करबला भूमि पर कई सालों से विवाद है और दिल्ली उच्च न्यायालय ने […]
जोरबाग के पास करबला भूमि पर कई सालों से विवाद है और दिल्ली उच्च न्यायालय ने इलाके में प्रवेश पर पाबंदी लगाई हुई है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि बडी संख्या में लोगों ने इलाके में प्रवेश करने की कोशिश की जिस वजह से पुलिस को उनको तितर बितर करने के लिए हल्का लाठीचार्ट करना पडा.
आयोजकों ने दावा किया उन्होंने लोधी रोड के थाना प्रभारी से गुजारिश की थी कि भीड का प्रबंध करने के लिए पर्याप्त बल मुहैया कराएं. उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी ने इसे मानने से इनकार किया.पत्र को वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दिया गया है. पुलिस ने उन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जिन्होंने तनाव पैदा किया और दंगे में शामिल रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement