चार राजदूतों ने राष्ट्रपति को परिचय-पत्र सौंपे
नयी दिल्ली : पड़ोसी देश म्यामां समेत चार देशों के राजदूतों ने आज अपने परिचय-पत्र राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को सौंपे. एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार म्यामां के राजदूत यू आंग खीन सू, जांबिया के उच्चायुक्त ब्रिगेडियर जनरल (सेवानिवृत्त) पैट्रिक रुमेडयो टेंबो, केन्याई राजदूत फ्लोरेंस इमिसा वेचे तथा लेबनानी राजदूत वाजिब आब्देल समद ने राष्ट्रपति भवन […]
नयी दिल्ली : पड़ोसी देश म्यामां समेत चार देशों के राजदूतों ने आज अपने परिचय-पत्र राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को सौंपे.
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार म्यामां के राजदूत यू आंग खीन सू, जांबिया के उच्चायुक्त ब्रिगेडियर जनरल (सेवानिवृत्त) पैट्रिक रुमेडयो टेंबो, केन्याई राजदूत फ्लोरेंस इमिसा वेचे तथा लेबनानी राजदूत वाजिब आब्देल समद ने राष्ट्रपति भवन में मुखर्जी से मुलाकात की.