ग्रेनेड हमले में मारा गया हिज्बुल आतंकी

श्रीनगर : शहर के बटमालू इलाके में पुलिस के एक वाहन पर आज आतंकवादियों द्वारा किये गये ग्रेनेड हमले में हिज्बुल मुजाहिदीन के एक आतंकवादी की मौत हो गयी और उसे बारामूला जिला जेल ले जा रहे चार पुलिसकर्मी घायल हो गये. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि दोपहर में भीड़भाड़ वाले बटमालू बस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2013 3:29 PM

श्रीनगर : शहर के बटमालू इलाके में पुलिस के एक वाहन पर आज आतंकवादियों द्वारा किये गये ग्रेनेड हमले में हिज्बुल मुजाहिदीन के एक आतंकवादी की मौत हो गयी और उसे बारामूला जिला जेल ले जा रहे चार पुलिसकर्मी घायल हो गये.

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि दोपहर में भीड़भाड़ वाले बटमालू बस स्टैंड के नजदीक हुए हमले में एक पैदल यात्री भी जख्मी हो गया. उन्होंने बताया कि अज्ञात आतंकवादियों ने उस पुलिस वाहन पर हमला किया जिसमें आतंकवादी शकील अहमद कसाना को पठानचौक थाने से बारामूला जिला जेल ले जाया जा रहा था. वह विचाराधीन कैदी था.

पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि ग्रेनेड वाहन में गिरा और उसमें ही फट गया. गांदेरबल जिले में कंगन के अखाल गांव के रहने वाले कसाना को पिछले साल शस्त्र अधिनियम की धारा 7-25 के तहत गिरफ्तार किया गया था और जन सुरक्षा कानून के तहत निरद्ध किया गया था. पिछले सप्ताह रमजान का पाक महीना शुरु होने के बाद से श्रीनगर में यह पहला आतंकवादी हमला है.

सुरक्षा बलों की मदद से पुलिस ने ग्रेनेड हमले के तत्काल बाद इलाके को घेर लिया लेकिन बाद में चलाये गये तलाशी अभियान में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया. महज चार दिन पहले ही संदिग्ध आतंकवादियों ने कुपवाड़ा जिले के विलगाम गांव में एक पुलिसकर्मी का गला काटकर उसकी नृशंस हत्या कर दी थी.

Next Article

Exit mobile version