बोधगया विस्फोट मामले में अहम सुराग हाथ लगे:शिन्दे

अलवर : केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने आज यहां कहा है कि बोधगया विस्फोट मामले में अहम सुराग हाथ लगे है. शिन्दे जिले के बहादुरपुर ग्राम पंचायत में सीआरपीएफ की देश की तीसरी महिला बटालियन मुख्यालय की आधारशिला रखने के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बोधगया विस्फोट मामले में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2013 3:48 PM

अलवर : केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने आज यहां कहा है कि बोधगया विस्फोट मामले में अहम सुराग हाथ लगे है. शिन्दे जिले के बहादुरपुर ग्राम पंचायत में सीआरपीएफ की देश की तीसरी महिला बटालियन मुख्यालय की आधारशिला रखने के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि बोधगया विस्फोट मामले में अहम सुराग मिले है. सुराग के बारे में बताने से जांच प्रभावित हो सकती है. इसलिए सुराग का खुलासा नहीं करेंगे. उन्होंने आईबी और सीबीआई के बीच परस्पर विरोधाभासी टिप्पणियों के बारे में कहा कि मामले की जांच की जा रही है और सच सामने आ जायेगा.

Next Article

Exit mobile version