मोदी के सामने ‘नादान और नाबालिग’ दिखते हैं राहुल:रामदेव

लखनऊ : योगगुरु बाबा रामदेव ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुकाबले ‘नादान और नाबालिग’ करार देते हुए आज कहा कि मौजूदा माहौल में देश की जनता के सामने मोदी ही एकमात्र विकल्प हैं.रामदेव ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मोदी ही देश के सामने एकमात्र विकल्प हैं, क्योंकि कांग्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2013 7:39 PM

लखनऊ : योगगुरु बाबा रामदेव ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुकाबले ‘नादान और नाबालिग’ करार देते हुए आज कहा कि मौजूदा माहौल में देश की जनता के सामने मोदी ही एकमात्र विकल्प हैं.रामदेव ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मोदी ही देश के सामने एकमात्र विकल्प हैं, क्योंकि कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति दिलाने का दम सिर्फ उनमें ही है. कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी मोदी के सामने नादान और नाबालिग लगते हैं.’’ योगगुरु ने दावा कि किया कि केंद्र में कांग्रेस का शासन समाप्ति की ओर है और उसके तीन कारण हैं.

उन्होंने कहा ‘‘पहला कारण है महंगाई, बेरोजगारी और कुशासन तथा खराब आर्थिक नीतियों के परिणतिस्वरुप उपजी गरीबी, दूसरा करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार के कारण हुई बदनामी तथा तीसरा, कांग्रेस के युवराज जो अन्य नेताओं के सामने अपरिपक्व से दिखते हैं.’’भाजपा चुनाव समिति के अध्यक्ष मोदी को देश की जनता के लिये उम्मीद की किरण बताते हुए रामदेव ने कहा कि वह ही मुल्क में बदलाव ला सकते हैं और लोगों को उनसे बहुत अपेक्षाएं हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रति जनता के इस गुस्से का लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में ध्रुवीकरण होना चाहिये ताकि चुनाव के बाद केंद्र में एक सक्षम सरकार का गठन हो सके.

कांग्रेस का नाम लिये बगैर योगगुरु ने कहा कि पार्टी का नेतृत्व और नीतियां राष्ट्र विरोधी हैं और उनके भारत स्वाभिमान ट्रस्ट ने चुनाव में इसे किसी भी कीमत पर उखाड़ फेंकने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि ट्रस्ट आगामी सितम्बर माह से देश में योग दीक्षा तथा राष्ट्र निर्माण यात्र शुरु की जाएगी जो आगामी लोकसभा चुनाव तक जारी रहेगी.

Next Article

Exit mobile version