रेल यात्रियों को राहत देने के लिए CLONE TRAIN चलाने पर विचार कर रहा रेलवे

नयी दिल्ली : रेल मंत्रलय घने कोहरे के कारण विलंब से चल रही ट्रेनों के कारण परेशान रेल यात्रियों को राहत देने पर विचार कर रही है. सूत्रों के अनुसार, मंत्रलय कम से कम 30 क्लोन ट्रेनें चलानें के विकल्प पर मन बना चुकी है. ये ट्रेनें महत्वूपर्ण रूट के काफी विलंब से चल रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 12:18 PM

नयी दिल्ली : रेल मंत्रलय घने कोहरे के कारण विलंब से चल रही ट्रेनों के कारण परेशान रेल यात्रियों को राहत देने पर विचार कर रही है. सूत्रों के अनुसार, मंत्रलय कम से कम 30 क्लोन ट्रेनें चलानें के विकल्प पर मन बना चुकी है. ये ट्रेनें महत्वूपर्ण रूट के काफी विलंब से चल रही ट्रेनों के विकल्प का तौर पर चलायी जायेंगी.

मंत्रलय ने यह फैसला लोकप्रिय ट्रेनों के धुंध के कारण विलंब से चलने के कारण लिया है. रेलवे के इस फैसले से लाखों रेल यात्रियों को राहत मिलेगी. दरअसल, जब किसी ट्रेन का परिचालन विलंबित हो जाता है, तो वह गंतव्य तक भी विलंब से पहुंचती है. वहां उसके मेंटेनेंस व सफाई के कारण और समय लगता है, इस कारण फिर वह ट्रेन उस स्टेशन से विलंब से खुलती है. इस कारण ट्रेन के परिचालन में दोहरा विलंब होता है और इसका नुकसान यात्रियों को होता है.

कुहरे के कारण अलग-अलग रूट पर चलने वाली राजधानी जैसी ट्रेनें भी 20-20 घंटे विलंब से चल रही हैं. घरे कुहरे के कारण रेलवे को 80 ट्रेनें रद्द करनी पड़ी हैं और 32 ट्रेनों को रिसिड्यूल करना पड़ा है.

Next Article

Exit mobile version