अमृतसर में 25 ईसाई परिवारों का घर्मांतरण कर बनाया गया सिख
अमृतसर : धर्मांतरण के मुद्दे पर चल रहे विवादों के बीच इसका एक और मामला सामने आया है. पंजाब के अमृतसर में घर वापसी के नाम पर 25 ईसाई परिवारों को सिख बनाया गया है. बताया जा रहा है कि पहले ये लोग धर्म बदलकर ईसाई बने थे. ‘घर वापसी’ का यह कार्यक्रम अमृतसर के […]
अमृतसर : धर्मांतरण के मुद्दे पर चल रहे विवादों के बीच इसका एक और मामला सामने आया है. पंजाब के अमृतसर में घर वापसी के नाम पर 25 ईसाई परिवारों को सिख बनाया गया है.
बताया जा रहा है कि पहले ये लोग धर्म बदलकर ईसाई बने थे. ‘घर वापसी’ का यह कार्यक्रम अमृतसर के शिरोमणि शहीद जीवन सिंह गुरुद्वारे में कराया गया. इस गुरुद्वारे में 128 ईसाइयों का धर्म परिवर्तन कराया गया.जहां इन्हें जपुजी साहिब कीर्तन सहित अन्य कई रीति-रिवाजों के जरिए सिख धर्म में लाया गया. साथ ही सिख धर्म के धार्मिक गुरुओं की तस्वीरें, कवच और पुस्तकें भी दी गईं.
सिख धर्म में लौटे बलविंदर ने कहा कि इससे पहले उन्हें लालच देकर ईसाई बनाया गया था. इन लोगों का कहना है कि सिख धर्म में लौटने के लिए उन्हें कोई लालच नहीं दिया गया और उन्होंने अपनी मर्जी घर वापसी की है.
आरएसएस के धर्म जागरण मंच ने मामले पर बयान देते हुए कहा कि इन 128 लोगों ने खुद से घर वापसी की इच्छा जताई थी और उन्हीं की इच्छा को ध्यान में रखते हुए यहा कार्यक्रम करवाया गया था.