साल 2014 के लिए सोशल नेटवर्किंग साइ्ट ट्विटर ने अपने खास मोमेंट्स की लिस्ट तैयार की है. पूरे साल कई ऐसी घटनाएं रहीं जो ट्विटर पर भी जोरशोर से ट्विट की गयी. भारत में इस साल ट्विटर पर छाये रहे ऐसे ही कुछ लिस्ट खास पलों को हम लाए हैं आपके सामने.
आइसीसी टी- 20 वर्ल्डकप#wt20
बांग्लादेश में मार्च के महीने में आइसीसी टी-20 वर्ल्ड कप आयोजित किया गया. इस सीरीज में श्रीलंका टीम विजेता रही. भारतीय टीम के विराट कोहली मैन ऑफद मैच चुने गए.
Fantastic game last night, what a great fight back from the bowlers, Rangana was unbelievable. Roll on the semis. #WT20 #SLvNZ
— Kumar Sangakkara (@KumarSanga2) April 1, 2014
आईफा अवार्ड्स #IIFA
ताम्पा बे में 15वें आइफा अवार्ड्स का आयोजन किया गया. शाहिद कपूर और फरहान अख्तर ने मिलकर अवार्ड्स फंक्शन की मेजबानी की. इसमें भाग मिल्खा भाग को बेस्ट फिल्म का अवार्ड मिला.
Crazy crazy night. So much love Tampa. Thank you. You were an amazing audience. #iifaTampaBay pic.twitter.com/IbABy0s70y
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) April 27, 2014
मलेशियन विमान एमएच 370 लापता #MH370
मार्च में मलेशियन एयरलाइन्स का एक विमान एमएच 370 उड़ान के दौरान नियंत्रण कक्ष से संपर्क टूटने के कारण रहस्यमयी ढ़ंग से लापता हो गया. विमान में 239 लोग सवार थे. यह विमान क्वाला लंपूर से बिजिंग जा रही थी.
Bad weather could scatter 122 pieces of debris spotted by French Satellite on Sunday.Experts say currents can carry objects 50 miles a day.
— Bill Neely (@BillNeelyReport) March 27, 2014
लोकसभा चुनाव 2014 #SelfieWithModi
16वें लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार चुने गए. मोदी ने मतदान करने के बाद अपनी सेल्फी ट्विटर पर पोस्ट की.
Selfie is in! Share yours using #SelfieWithModi & see what happens https://t.co/2s2BZ7GvuC pic.twitter.com/oDrCZztzo0
— Narendra Modi (@narendramodi) April 30, 2014
रजनीकांत ट्विटर पर #Rajinikanth
दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत ने मई में ट्विटर पर अपना अकांउट बनाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्विटर पर रजनीकांत का स्वागत किया. अभी ट्विटर पर रजनीकांत के 1.26 मिलियन फॉलोवर हैं जिसमें से एक मोदी भी हैं.
#NowFollowing @superstarrajini. Delighted to see the Superstar on Twitter. A warm welcome pic.twitter.com/ewcPnySggb
— Narendra Modi (@narendramodi) May 5, 2014
लोकसभा चुनाव में भाजपा की शानदार जीत #ModiWins
लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत हुई.भाजपा की ओर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया गया. पार्टी के अच्छे दिन लाने का वादा मोदी ने चुनाव में अपनी जीत के बाद एक बार फिर दिया.
Sought blessings from my Mother pic.twitter.com/OegXhartLx
— Narendra Modi (@narendramodi) May 16, 2014
सायना नेहवाल की जीत #NehwalWins
जून में हुए ऑस्ट्रेलियन सुपर सीरीज में भारतीय बैडमिंटन खिलाडी सायना नेहवाल की शानदार जीत हुई. सायना नेस्पेनकी कैरालीना मरीन को हराकर इस टाइटल को जीता. उन्हें इस सीरीज में 750,000 डॉलर की इनामी राशि प्राप्त हुई.
With the Australian Open trophy. Great moment!!!!! pic.twitter.com/Mjm3B8PiQS
— Saina Nehwal (@NSaina) June 29, 2014
सफल मंगल मिशन #MRO
सितंबर में भारतीय वैज्ञानिकों की वर्षों की मेहनत रंग लायी. इसरो ने सफलतापुर्वक मंगल मिशन पूरा किया. मंगल मिशन के अध्यक्ष रहे इसरो चीफ के राधाकृष्णन. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मिशन के साक्षी बने.
I congratulate, all ISRO scientists, as well as, all my fellow Indians, on this historic occasion: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) September 24, 2014
जम्मूकश्मीर बाढ़ #JKFLoods
सितंबरके महीने में जम्मू कश्मीर में आयी भीषण बाढ़ ने लाखों लोगों को बेघर कर दिया. पिछले 60 सालों में आए भयानक बाढ़ ने कश्मीर की खूबसूरत वादियों की सूरत बिगाड़ दी.
https://twitter.com/SidBwg/status/511906488437067776
फ्लिप ह्यूग्स की मौत #PutOutYourBats
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी फ्लिप ह्यूग्स की मैदान में चोट लगने के बाद मौत हो गई. पूरे क्रिकेट जगत के लिए ह्यूग्स की मौत एक भारी क्षति थी.
My bat when I was 25. RIP Phil. #putoutyourbats pic.twitter.com/tFWYdfNxoc
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) November 28, 2014
शांति का नोबेल
वर्ष 2014 में शांति का नोबेल इस साल संयुक्त रूप से पाकिस्तानी मूल की मलाला युसुफजई और भारत के कैलाश सत्यार्थी को दिया गया. यह ऐतिहासिक क्षण दोनों ही देशों के लिए गौरव का था.
#MalalaYousafzai
Hero. #MalalaYousafzai pic.twitter.com/ghTZfhsMEs
— Emma Watson (@EmmaWatson) October 10, 2014
#KailashSelfie
My first ever selfie with my real heroes who stopped child marriages & labor in a Rajasthan village. Inspired today pic.twitter.com/PN1t0KwOzw
— Kailash Satyarthi (@k_satyarthi) November 8, 2014
हैप्पी न्यू ईयर#HNY
बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान की बहुप्रतिक्षित फिल्म हैप्पी न्यू ईयर दिवाली के मौके पर रिलीज हुई.इस फिल्म को दर्शकों का बहुत प्यार मिला. फिल्म ने पहले ही हफ्ते में रिकार्ड कमाई की.
Thank you @HNY for sending me my #HNYPoster! http://t.co/sBdCNy9OGG pic.twitter.com/jPlDdv9ll4
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 4, 2014