महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री पाटिल के खिलाफ जांच के लिए मंजूरी

मुंबई: राकांपा के कई वरिष्ठ नेताओें के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच की अनुमति देने के तीन सप्ताह बाद आज महाराष्ट्र की भाजपा नीत सरकार ने राज्य कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ जांच को मंजूरी दी.मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई वाले गृह विभाग ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) से कहा है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 4:08 PM
मुंबई: राकांपा के कई वरिष्ठ नेताओें के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच की अनुमति देने के तीन सप्ताह बाद आज महाराष्ट्र की भाजपा नीत सरकार ने राज्य कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ जांच को मंजूरी दी.मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई वाले गृह विभाग ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) से कहा है कि वह पूर्व की सरकार में कांग्रेस कोटे से मंत्री रहे हर्षवर्धन पाटिल और विधान परिषद के सदस्य अमरीश पटेल के खिलाफ सहकारी बैंक घोटाले के आरोप की जांच करे.
मामले की ‘खुली जांच’ की सिफारिश करते हुए फाइल को मुख्य सचिव स्वाधीन क्षत्रिय के पास भेज दिया गया है. उनकी सहमति के बाद प्रस्ताव को आखिरी मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री के पास लाया जाएगा.
अतिरिक्त मुख्य सचिव अमिताभ राजन ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘हमने दो दिन पहले मुख्य सचिव के पास फाइल भेजी है. वहां से यह मुख्यमंत्री कार्यालय के पास जाएगी.’’वरिष्ठ नौकरशाह ने इस बात का खुलासा करने से इंकार कर दिया कि क्या फाइल में हर्षवर्धन पाटिल और दूसरों का नाम है.
मुख्यमंत्री ने दिसंबर महीने की शुरुआत में ही एसीबी को राकांपा के नेताओं अजीत पवार, सुनील तटकरे और छगन भुजबल के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच की अनुमति दी थी.

Next Article

Exit mobile version