22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला घोटाले मामले में सीमेंट कम्पनी पर ईडी ने किया मामला दर्ज

इंदौर: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले से कथित तौर पर जुडी मध्यप्रदेश स्थित सीमेंट कम्पनी के खिलाफ धन शोधन निरोधक अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज किया है. ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज बताया कि यह प्रकरण कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले में सीबीआई की जुलाई में दर्ज प्राथमिकी के आधार […]

इंदौर: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले से कथित तौर पर जुडी मध्यप्रदेश स्थित सीमेंट कम्पनी के खिलाफ धन शोधन निरोधक अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज किया है.

ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज बताया कि यह प्रकरण कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले में सीबीआई की जुलाई में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर रेवती सीमेंट प्रायवेट लिमिटेड के खिलाफ पंजीबद्ध किया गया है.

उन्होंने बताया कि ईडी मामले की जांच के लिये सीबीआई की इस प्राथमिकी का अध्ययन कर रहा है. इसके साथ ही, सीमेंट कम्पनी और इसके संचालकों के वित्तीय लेन-देन से जुडी जानकारी जमा कर रहा है.अधिकारी ने बताया कि रेवती सीमेंट के खिलाफ सीबीआई की दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि यह कम्पनी औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) के तय मानकों के मुताबिक अयोग्य थी. इसके बावजूद इस कम्पनी को वर्ष 2008 के दौरान मध्यप्रदेश में थेसगोरा-बी/रद्रपुरी कोयला ब्लॉक आवंटित कर दिया गया था.
सीबीआई का आरोप है कि 36 वीं छानबीन समिति ने सीमेंट कम्पनी को कोयला ब्लॉक आवंटन के मामले में तय दिशा-निर्देशों का ‘जान-बूझकर’ पालन नहीं किया और इस कम्पनी को अनुचित फायदा पहुंचाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें