श्रीनगर : जेकेएलएफ अध्यक्ष मोहम्मद यासिन मलिक को हिरासत में लेने के विरोध में आज प्रदर्शन हुआ और लाल चौक के कई हिस्से बंद रहे. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि युवाओ के एक समूह ने यहां मैसुमा इलाके में जुलूस निकाला और आज सुबह यहां कोठीबाग पुलिस थाने में मलिक को हिरासत में लेने के खिलाफ नारेबाजी की और उनकी रिहाई की मांग की.
सूत्रों ने कहा कि युवकों ने क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों पर पथराव करना शुरु कर दिया. पुलिस ने लाठी, आंसू गैस की मदद से प्रदर्शनकारियों का पीछा किया. उन्होंने कहा कि झड़पों में एक युवक को हिरासत में लिया गया. प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़पें होने के बाद बादशाह चौक और इसके आस पास के क्षेत्रों में दुकानें बंद हो गईं.
मलिक को कल दिल्ली के जंतर मंतर पर भूख हड़ताल करने की अनुमति नहीं दी गई और उन्हें आज सुबह विमान से श्रीनगर भेजा गया. यहां आने पर उन्हें श्रीनगर हवाई अड्डे पर हिरासत में ले लिया गया और कोठीबाग पुलिस थाने में बंद कर दिया गया. जेकेएलएफ नेता को चक्कर आने के बाद फिलहाल एसकेआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.