देशभर में नये साल की धूम, कड़ी सुरक्षा के बीच मना जश्न
नयी दिल्ली : दिल्लीवासियों ने नये साल का स्वागत उमंग उत्साह के साथ किया. इस अवसर पर लोग सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच शहर के पब, रेस्तरां, होटल, मॉल और अन्य लोकप्रिय स्थानों पर उमड पड़े. लोकप्रिय बाजार, होटल और शॉपिंग मॉल खचाखच भरे रहे और समारोह के लिए खास व्यवस्था की गई. लोगों ने […]
नयी दिल्ली : दिल्लीवासियों ने नये साल का स्वागत उमंग उत्साह के साथ किया. इस अवसर पर लोग सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच शहर के पब, रेस्तरां, होटल, मॉल और अन्य लोकप्रिय स्थानों पर उमड पड़े. लोकप्रिय बाजार, होटल और शॉपिंग मॉल खचाखच भरे रहे और समारोह के लिए खास व्यवस्था की गई.
लोगों ने परिवार एवं दोस्तों के साथ नया साल मनाने के लिए घरों में पार्टियों का भी आयोजन किया. शहर के दो पांच सितारा होटलों में संभावित आतंकी हमले की खुफिया सूचना मिलने और आस्ट्रेलिया के सिडनी में एक कैफे, पेशावर में एक स्कूल में हुए हालिया आतंकवादी हमले तथा बेंगलूर विस्फोट के बाद दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर रही.
एसडब्ल्यूएटी (स्वाट) टीम प्रमुख होटलों के बाहर खडी रही जबकि शहर के स्कूलों की सुरक्षा के लिए विशेष उपाय पहले से किये गये हैं. शहर में जश्न के केंद्र कनाट प्लेस और अन्य लोकप्रिय स्थानों सहित अन्य स्थानों पर शांति पूर्वक समारोह सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा एवं ट्रैफिक के व्यापक इंतजाम भी किये गये हैं.
शराब पीकर वाहन चलाने की घटनाओं, स्टंट बाइकिंग को रोकने के लिए बैरीकेड लगाये गये थे तथा इस काम में यातायात पुलिस की कई टीमों को लगाया गया था. पुलिस ने रात साढे आठ बजे के बाद कनाट प्लेस में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया ताकि लुटियंस मार्केट में रात में भीड बढने से रोका जा सके.
इसने दिल्ली मेट्रो रेल निगम से भी राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर रात नौ बजे के बाद प्रवेश एवं निकास रोकने को कहा था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘समूची मध्य दिल्ली कडी सुरक्षा के बीच है और हमने आमंत्रण के आधार पर और इलाके के निवासी के पहचान पत्र के आधार पर सीपी में प्रवेश की इजाजत दी.’
पार्टी और मस्ती के लिए शहर के कुछ अन्य इलाकों जैसे कि साकेत, ग्रेटर कैलाश का एम ब्लॉक मार्केट, चिराग दिल्ली, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, डिफेंस कॉलोनी, साउथ एक्सटेंशन, महरौली, आया नगर बॉर्डर, खानपुर, इरोज होटल के पास नेहरु प्लेस, वसंत विहार सहित अन्य स्थान सख्त निगरानी में रहें.
पुलिस कर्मियों को होटल, रेस्तरां, बाजार और धार्मिक स्थानों पर तैनात किया गया था जहां काफी संख्या में लोग जुटते हैं. पबों के मालिकों से किसी संकट पैदा करने वाले की सूचना फौरन पुलिस को देने को कहा गया था. दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने सोमवार को शहर के बाशिंदों को भरोसा दिलाया था कि सुरक्षा के सभी उपाय किए जाएंगे तथा उनसे कानून तोडे बगैर नया साल मनाने को कहा.
उन्होंने कहा था कि कनाट प्लेस और इंडिया गेट इलाकों में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. पुलिस ने बताया कि सभी रेस्तरां और पब को समय सीमा के अंदर बंद करने की हिदायत दी गयी थी.