दिल्ली विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
नयी दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी एक बार फिर कमर कसकर तैयार है. कांग्रेस ने आज 24 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. सूची में प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख अरविंदर सिंह लवली, पूर्व मंत्रियों में से हारुन यूसुफ, राजकुमार चौहान, ए.के. वालिया समेत 24 नाम शामिल है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में […]
नयी दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी एक बार फिर कमर कसकर तैयार है. कांग्रेस ने आज 24 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. सूची में प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख अरविंदर सिंह लवली, पूर्व मंत्रियों में से हारुन यूसुफ, राजकुमार चौहान, ए.के. वालिया समेत 24 नाम शामिल है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित चुनाव नहीं लड़ेंगी लेकिन प्रचार में अहम भूमिका निभायेंगी. कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नामोंमें कोई खास परिवर्तन नहीं किया है. इससे साफ है कि कांग्रेस अपने उन उम्मीदवारों पर दोबारा भरोसा जता रही है, जिन्होंने पिछली बार उन्हें निराश किया. कांग्रेस दिल्ली में अपने खोये जनाधार को वापस पाने की कोशिश करेगी. कांग्रेस अपने पुरानी धार के साथ इस चुनावी मैदान में कितनी सफल होती है इसका खुलासा तो चुनाव परिणाम ही करेंगे.