वाम मोर्चा ने नेताजी से जुड़ी फाइलों को सार्वजनिक करने की मांग की

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में वाम मोर्चा ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की खुफिया फाइलों को फौरन सार्वजनिक करने तथा 23 जनवरी को उनके जन्म दिवस को ‘देश-प्रेम दिवस’ घोषित करने की मांग की है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे पत्र में कल वाम मोर्चा के अध्यक्ष विमान बोस ने उनसे नेताजी से संबंधित सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 6:59 PM
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में वाम मोर्चा ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की खुफिया फाइलों को फौरन सार्वजनिक करने तथा 23 जनवरी को उनके जन्म दिवस को ‘देश-प्रेम दिवस’ घोषित करने की मांग की है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे पत्र में कल वाम मोर्चा के अध्यक्ष विमान बोस ने उनसे नेताजी से संबंधित सभी खुफिया फाइलों को सार्वजनिक करने के लिए फौरन आवश्यक कदम उठाने को कहा.
मोदी एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लिखे एक अन्य पत्र में बोस ने केंद्र एवं राज्य सरकार से 23 जनवरी को देश-प्रेम दिवस घोषित करने की मांग की.
बोस ने प्रधानमंत्री को लिखा की यह लोगों की काफी समय से मांग रही है तथा संसद में भी यह बात उठायी गयी है कि नेताजी एवं आईएनए से संबंधित खुफिया फाइलों को सार्वजनिक किया जाये ताकि उनके गायब होने के रहस्य से पर्दा हट सके. पूर्ववर्ती संप्रग सरकार ने ऐसा करने से मना कर दिया था.
उन्होंने कहा, हम कुछ मीडिया खबरों को लेकर चिंतित है, जिनके अनुसार आपके प्रधानमंत्री कार्यालय ने कुछ विशिष्ट गोपनीय फाइलों को सार्वजनिक नहीं करने के लिए पूर्ववर्ती सरकार की पुरानी दलीलों को दोहराया है. हम वाम मोर्चा की ओर से आपसे इस मुद्दे पर पुनर्विचार का अनुरोध करते हैं.

Next Article

Exit mobile version