कौशल विकास पर राष्ट्रीय नीति का तीन महीने में करेंगे ऐलान : रुडी

लखनऊ : देश में कुशल कामगारों की अत्यंत कम संख्या पर चिन्ता व्यक्त करते हुए केंद्रीय कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजीव प्रताप रुडी ने आज कहा कि सरकार अगले तीन महीने में कौशल विकास को लेकर राष्ट्रीय नीति का ऐलान करेगी. रुडी ने यहां संवाददाताओं से कहा, दक्षिण कोरिया में कुशल कार्यबल 96 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 7:31 PM
लखनऊ : देश में कुशल कामगारों की अत्यंत कम संख्या पर चिन्ता व्यक्त करते हुए केंद्रीय कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजीव प्रताप रुडी ने आज कहा कि सरकार अगले तीन महीने में कौशल विकास को लेकर राष्ट्रीय नीति का ऐलान करेगी.
रुडी ने यहां संवाददाताओं से कहा, दक्षिण कोरिया में कुशल कार्यबल 96 प्रतिशत है. जापान में यह 80 फीसदी है. जर्मनी में 75 प्रतिशत और ब्रिटेन में 70 फीसदी है जबकि भारत में कुशल कार्यबल मात्र दो प्रतिशत है. हमारे लिए सबसे बडी चुनौती इसे बढाना है.
उन्होंने कहा कि इससे पहले 34 मंत्रालयों और विभागों में बंटकर कौशल विकास का कार्य चल रहा था और कुल लगभग 80 योजनाएं संचालित की जा रही थीं लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सत्ता संभालने के बाद एकरुपता लाने के उद्देश्य से इस नये मंत्रालय का गठन किया.
रुडी ने कहा कि 2009 में लक्ष्य तय किया गया था कि 50 करोड लोगों को प्रशिक्षित किया जाएगा. इसमें से 12वीं योजनावधि के अंत तक पांच करोड और 2017-22 में शेष 45 करोड लोगों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया.
उन्होंने कहा, मगर ये आंकड़े अव्यावहारिक हैं. हम इनका पुनर्निर्धारण कर रहे हैं. कार्य पूरा होते ही श्वेत पत्र लाएंगे और अगले तीन महीने में राष्ट्रीय नीति का ऐलान करेंगे.

Next Article

Exit mobile version