24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐसा लगता है कि पाक ने कोई सबक नहीं लिया: रक्षा मंत्री

बेंगलूरु : पाकिस्तान की ओर से लगातार संघर्षविराम का उल्लंघन होने के बीच, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज कहा कि ऐसा लगता है कि इस्लामाबाद ने कोई सबक नहीं लिया. पर्रिकर ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘पाकिस्तान नववर्ष के दिन भी चुप रहना पसंद नहीं करता. उन्होंने दोपहर साढे बारह बजे (सीमापार से) […]

बेंगलूरु : पाकिस्तान की ओर से लगातार संघर्षविराम का उल्लंघन होने के बीच, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज कहा कि ऐसा लगता है कि इस्लामाबाद ने कोई सबक नहीं लिया.

पर्रिकर ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘पाकिस्तान नववर्ष के दिन भी चुप रहना पसंद नहीं करता. उन्होंने दोपहर साढे बारह बजे (सीमापार से) गोलीबारी शुरु की और ऐसा लगता है कि उसने (कोई) सबक नहीं लिया.’’ पाकिस्तान और चीन के जाहिर संदर्भ में उन्होंने कहा, ‘‘हम उत्तरी सीमाओं पर ऐसे दो पडोसियों से घिरे हैं जो हमारे साथ बहुत सहज नहीं हैं.’’
पाकिस्तान रेंजर्स ने आज फिर से संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए सांबा सेक्टर की 13 सीमावर्ती चौकियों को निशाना बनाया. इससे पहले कल दोनों ओर से हुई गोलीबारी में भारत का एक जवान शहीद हो गया था जबकि चार पाकिस्तानी सैनिक मारे गये थे.
भारत ने कहा कि वह बीते तीन दिन में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तीसरे और बीते आठ दिन में सातवें संघर्षविराम उल्लंघन पर पाकिस्तान से कडा विरोध जताएगा.
पाकिस्तान द्वारा संघर्षविराम उल्लंघनों का जवाब देते हुए पर्रिकर ने कल कहा था कि भारतीय सुरक्षा बलों को गोलीबारी के सामने चुप नहीं बैठना चाहिए और ‘‘दोगुनी ताकत’’ से जवाब देना चाहिए. यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने आए पार्रिकर ने बेंगलूरु को अंतरिक्ष अनुसंधान क्षेत्र में ‘‘भारत का मस्तिष्क’’ बताया. उन्होंने कहा, ‘‘हम बेंगलूरु के आभारी हैं.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें