10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पायलट ने अभिनेत्री को बैठा लिया कॉकपिट में

नयी दिल्ली : हवाई जहाज के कॉकपिट पर बैठने की इजाजत सिर्फ चुनिंदा लोगों को है, जिसमें इग्जैमिनर्स-ऑब्जर्वर्स और ट्रेनी पायलट हो सकते हैं हैं. पर एयर इंडिया के पायलटों ने नियमों को ताक पर रखकर यात्रियों की जिंदगी दांव पर लगा दी. बेंगलुरु-हैदराबाद फ्लाइट में पायलटों ने दक्षिण भारतीय फिल्मों की एक बड़ी ऐक्ट्रेस […]

नयी दिल्ली : हवाई जहाज के कॉकपिट पर बैठने की इजाजत सिर्फ चुनिंदा लोगों को है, जिसमें इग्जैमिनर्स-ऑब्जर्वर्स और ट्रेनी पायलट हो सकते हैं हैं. पर एयर इंडिया के पायलटों ने नियमों को ताक पर रखकर यात्रियों की जिंदगी दांव पर लगा दी. बेंगलुरु-हैदराबाद फ्लाइट में पायलटों ने दक्षिण भारतीय फिल्मों की एक बड़ी ऐक्ट्रेस को कॉकपिट में ऑब्जर्वर की सीट पर बैठाकर यात्रा करवाई.


एयर इंडिया ने घटना की तारीख के बारे में नहीं बताया है, लेकिन प्रवक्ता ने पूरे मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों पायलटों को निलंबित कर दिया गया है. सूत्रों ने बताया कि जिस पायलट ने ऐक्ट्रेस को कॉकपिट में एंट्री दी वह इंडियन कमर्शल पायलट यूनियन के पूर्व पदाधिकारी हैं. ऐक्ट्रेस पूरे सफर के दौरान कॉकपिट में ही रहीं. यह मामला एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी की वजह से सामने आया. वह इसी फ्लाइट में मौजूद थे और उन्होंने इसकी शिकायत की थी.

एविएशन सुरक्षा मामलों के विशेषज्ञ कैप्टन मोहन रंगनाथन ने बताया, ‘नियमों के मुताबिक कॉकपिट में दूसरे लोगों की एंट्री प्रतिबंधित है. एक तरफ जहां इससे ध्यान भंग होने का खतरा रहता है, वहीं आपात स्थिति में कॉकपिट के भीतर गैर-प्रशिक्षित शख्स के होने से समस्या हो सकती है. असल में यह अनुशासनहीनता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें