मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता पर नजर रखेगी निगरानी समिति
नयी दिल्ली : बिहार में मध्याह्न भोजन त्रसदी के मद्देनजर केंद्र सरकार ने आज एक निगरानी समिति गठित करने का निर्णय किया है जो आपूर्ति किये गए भोजन की गुणवत्ता को देखेगी. केंद्र ने हालांकि यह भी कहा है कि उसने योजना को लागू करने में खामियां पाये जाने के बाद बिहार के 12 जिलों […]
नयी दिल्ली : बिहार में मध्याह्न भोजन त्रसदी के मद्देनजर केंद्र सरकार ने आज एक निगरानी समिति गठित करने का निर्णय किया है जो आपूर्ति किये गए भोजन की गुणवत्ता को देखेगी. केंद्र ने हालांकि यह भी कहा है कि उसने योजना को लागू करने में खामियां पाये जाने के बाद बिहार के 12 जिलों के लिए एलर्ट जारी किया था.
उम्मीद की जाती है कि समिति मौजूदा मध्याह्न भोजन निगरानी समिति के प्रयासों को आगे बढ़ाने में मदद करेगी जो साल में दो बार बैठक करती है और राज्यों को किसी तरह की कमी के बारे में सचेत करती है. यह पूछे जाने पर कि क्या इस वर्ष शुरु में कार्यक्रम को लागू करने में कमियां पाये जाने के बाद बिहार को समिति की ओर से चेतावनी दी गई थी, मानव संसाधन विकास मंत्री एम एम पल्लम राजू ने इसका जवाब सकारात्मक दिया.
यहां एक समारोह से इतर राजू ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हां, ऐसा था. ऐसे 12 जिलों की पहचान की गई थी जिसमें सारण (प्रभावित जिला) शामिल था.’’ उन्होंने हालांकि कहा कि वह अभी इस विषय पर जोर नहीं देना चाहते और बच्चों की मौत के मामले में आरोप प्रत्यारोप की राजनीति नहीं करना चाहते हैं.