तेलंगाना पर फैसला जल्द : शिंदे

नयी दिल्ली : तेलंगाना को लेकर लगातार चल रही वार्ताओं के बीच केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने आज कहा कि इस बारे में जल्द ही फैसला किया जायेगा. शिंदे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर बातचीत कर रही है. मैं ब्यौरा नहीं दे सकता लेकिन फैसला जल्द होगा . चाहे इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2013 5:44 PM

नयी दिल्ली : तेलंगाना को लेकर लगातार चल रही वार्ताओं के बीच केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने आज कहा कि इस बारे में जल्द ही फैसला किया जायेगा.

शिंदे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर बातचीत कर रही है. मैं ब्यौरा नहीं दे सकता लेकिन फैसला जल्द होगा . चाहे इस तरफ या उस तरफ. इस तरफ या उस तरफ से गृह मंत्री का आशय था कि पृथक तेलंगाना बने या नहीं बने, यह फैसला किया जायेगा.

उनसे तेलंगाना की मांग को लेकर संसद के मानसून सत्र से पहले सरकार की ओर से किसी ऐलान की संभावना के बारे में सवाल किया गया था. संसद का मानसून सत्र 5 अगस्त से शुरु हो रहा है.

पिछले सप्ताह शिंदे ने कहा था कि तेलंगाना पर पूर्व में भी बातचीत हुई है और इस तरह की सलाह मशविरे की प्रक्रिया अब भी चल रही है.

खबरों के मुताबिक कांग्रेस के शीर्ष नेता विभिन्न संबद्ध पक्षों और पार्टी नेताओं से विचार विमर्श कर रहे हैं ताकि पेचीदा तेलंगाना मुद्दे पर को अंतिम नजरिया कायम किया जा सके.

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने इस संबंध में अपना प्रस्ताव पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंप दिया है. सिंह पार्टी के आंध्र प्रदेश मामलों के प्रभारी हैं.

Next Article

Exit mobile version