अब हिम्मत एप से हिम्मतवाली बनेंगी दिल्ली की महिलाएं
नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस ने एक अनोखा कदम उठाया है. दिल्ली पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए हिम्मत नाम का एक ऐप लांच किया है. स्मार्टफोन पर चलने वाले इस ऐप के जरिये दिल्ली पुलिस के कंट्रोल रूम में फौरन संपर्क किया जा सकेगा. मोबाइल […]
नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस ने एक अनोखा कदम उठाया है. दिल्ली पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए हिम्मत नाम का एक ऐप लांच किया है. स्मार्टफोन पर चलने वाले इस ऐप के जरिये दिल्ली पुलिस के कंट्रोल रूम में फौरन संपर्क किया जा सकेगा. मोबाइल उपभोक्ता इससे 30 सेकेंड में ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिग भी कर सकेंगे. इस ऐप को लांच करने पहुंचे गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लड़कियों को अपनी सुरक्षा के लिए काली मिर्च स्प्रे भी भेंट की. दिल्ली पुलिस के इस नये ऐप को गृह मंत्रलय से हरी झंडी मिलने का बाद लांच किया गया. इस मौके पर दिल्ली पुलिस कमीश्नर बीएस बस्सी ने कहा कि यह महिलाओं की सुरक्षा के लिए बना देश का पहला एकीकृत ऐप है.
ऐसे करेगा काम
वारदात के दौरान ही इसके जरिये पुलिस को अलर्ट किया जा सकता है. इस एप्लिकेशन में एक पावर बटन है. इसे एक फिक्स टाइमिंग तक दबाये रखने के बाद इलाके की पुलिस फौरन सक्रिय हो जायेगी. इस दौरान शिकायतकर्ता ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिग के जरिये आरोपी के खिलाफ सबूत भी तैयार कर सकती है. दुष्कर्म या छेड़छाड़ के दौरान की गयी रिकॉर्डिग अहम सबूत हो सकती है.
ऐप की खासियत
दिल्ली पुलिस के अनुसार हिम्मत एप्लीकेशन की खासियत इसकी तेजी है. इसके जरिये शिकायतकर्ता और पुलिस कंट्रोल रूम चंद सेकेंड में एक-दूसरे से जुड़ जायेंगे. फिर लोकेशन ट्रैक करके पुलिस अलर्ट हो जयेगी. एक वरिष्ठ पुलिस ऑफिसर के अनुसार यह एप्लिकेशन महिला सुरक्षा को ध्यान में रख कर बनाया गया है.