मोदी सरकार ने ब्लॉक किये ISIS के 60 से ज्यादा वेबसाइट्स
नयी दिल्ली : दुनिया के सबसे अमिर आतंकी संगठन आइएसआइएस की 60 से ज्यादा साईट पर भारत ने पाबंदी लगा दी है. इंटरनेट के जरीए युवाओं को रास्ते से भटकाने वाले इन वेबसाइट्स पर मोदी सरकार ने सख्त रूख अपनाते हुए यह कार्य किया है. बताया जा रहा है कि वेबसाइट्स को ब्लॉक करने की […]
नयी दिल्ली : दुनिया के सबसे अमिर आतंकी संगठन आइएसआइएस की 60 से ज्यादा साईट पर भारत ने पाबंदी लगा दी है. इंटरनेट के जरीए युवाओं को रास्ते से भटकाने वाले इन वेबसाइट्स पर मोदी सरकार ने सख्त रूख अपनाते हुए यह कार्य किया है.
The websites that have been blocked were based on an advisory by Anti Terrorism Squad, and were carrying Anti India content from ISIS. 1/2
— Arvind Gupta (@buzzindelhi) December 31, 2014
बताया जा रहा है कि वेबसाइट्स को ब्लॉक करने की सिफारिश एटीएस के द्वारा की गयी थी. भारत ने आइएसआइएस से जुड़े कंटेट को फैलाए जाने की शिकायत मिलने के बाद गिटहब और सोर्सफोर्ज जैसे पॉपुलर ऑनलाइन टूल्स समेत 60 से ज्यादा वेबसाइट्स और लिंक्स को ब्लॉक कर दिया है.
The sites that have removed objectionable content and/or cooperated with the on going investigations, are being unblocked. 2/2
— Arvind Gupta (@buzzindelhi) December 31, 2014
उल्लेखनीय है कि ट्विटर के जरीए इससे जुड़ने के आरोप में हाल में ही मेहदी मसरुर नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है. उसपर आईएस के ट्विटर अकाउंट चलाने का आरोप है. अधिकारियों ने बताया कि इन वेबसाइट्स को आतंकवादी संगठन ISIS के समर्थन वाला कंटेंट होस्ट करने और सरकारी जांच के साथ सहयोग न करने की वजह से ब्लॉक किया गया है.
इस बात की जानकारी बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अरविंद गुप्ता ने ट्विटर के जरीए दी है. उन्होंने ट्वीट किया है कि ये वेबसाइट्स ऐंटि टेरररिज्म स्क्वॉड की एडवाइजरी के आधार पर ब्लॉक की गई हैं, ये ISIS का भारत विरोधी कंटेंट होस्ट कर रही थीं. जिन साइट्स ने आपत्तिजनक कंटेंट हटा दिया है और जांच में सहयोग कर रही हैं, उन्हें अनब्लॉक किया जा रहा है.