नरेंद्र मोदी ने आडवाणी से की सीधी बात
नयी दिल्ली: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी से व्यक्तिगत तौर पर सीधी बात की. आडवाणी द्वारा मोदी को भाजपा की चुनाव अभियान समिति का प्रमुख नियुक्त किए जाने के विरोध के बाद से माना जाता रहा है कि दोनों के बीच रिश्तों में सब कुछ ठीक […]
नयी दिल्ली: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी से व्यक्तिगत तौर पर सीधी बात की. आडवाणी द्वारा मोदी को भाजपा की चुनाव अभियान समिति का प्रमुख नियुक्त किए जाने के विरोध के बाद से माना जाता रहा है कि दोनों के बीच रिश्तों में सब कुछ ठीक नहीं है.
पार्टी मुख्यालय में भाजपा संसदीय दल की बैठक के तुरंत बाद मोदी आडवाणी के आवास पर गए और उनकी मुलाकात करीब एक घंटे तक चली. सूत्रों ने बताया कि संयोगवश, संसदीय बोर्ड की बैठक के दौरान दोनों नेता एक–दूसरे के ठीक बगल में बैठे थे. हालांकि, बैठक के दौरान दोनों के बीच सीमित बात हुई.
ऐसा लग रहा है कि मोदी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के इन निर्देशों का पालन कर रहे हैं कि आगामी लोकसभा चुनावों से जुड़ी निर्णय प्रक्रिया और रणनीति को अंतिम रुप देने की प्रक्रिया में सभी वरिष्ठ नेताओं को साथ लेकर चलना चाहिए.