रेलवे के कुछ कामों को अपने हाथों में लेगा ग्रामीण विकास मंत्रालय
नयी दिल्ली: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के बारे में समझा जाता है कि वह अपनी महत्वाकांक्षी ग्रामीण रोजगार योजना मनरेगा के तहत वन लगाने एवं क्रॉसिंग के लिए संपर्क मार्ग के निर्माण जैसे रेलवे से जुड़े कार्य अधिसूचित करने पर सहमत हो गया है. माना जाता है कि केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश तटबंध […]
नयी दिल्ली: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के बारे में समझा जाता है कि वह अपनी महत्वाकांक्षी ग्रामीण रोजगार योजना मनरेगा के तहत वन लगाने एवं क्रॉसिंग के लिए संपर्क मार्ग के निर्माण जैसे रेलवे से जुड़े कार्य अधिसूचित करने पर सहमत हो गया है.
माना जाता है कि केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश तटबंध के निर्माण, जलमार्गों के विकास, सड़कों के निर्माण, वन लगाने और रेलवे क्रॉसिंग तक संपर्क मार्ग के निर्माण को मनरेगा के तहत लाने पर सहमत हो गए हैं.
रमेश ने आज रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे से इस संबंध में बातचीत की। खड़गे ने रमेश से उन कड़ी नियमों को हल करने का अनुरोध किया था जो रेलवे के बुनियादी ढांचा विकास परियोजना के क्रियान्वयन में मनरेगा के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाते हैं.
रेल मंत्रालय ने रेलवे की कई परियोजनाओं में ग्रामीण विकास मंत्रालय का सहयोग मांगा था जहां अकुशल श्रमबल की जरुरत है.