अब पार्टी कार्यकर्ता बनेंगे केजरीवाल के ”बॉडीगार्ड”
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमलों का दौर खत्म नहीं हो रहा है. इस बात को लेकर पार्टी काफी चिंतित है. पार्टी ने अब केजरीवाल को सुरक्षा देने का प्लान बनाया है. केजरीवाल को हमलों से बचाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता उनके बॉडीगार्ड के तौर पर […]
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमलों का दौर खत्म नहीं हो रहा है. इस बात को लेकर पार्टी काफी चिंतित है. पार्टी ने अब केजरीवाल को सुरक्षा देने का प्लान बनाया है. केजरीवाल को हमलों से बचाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता उनके बॉडीगार्ड के तौर पर नजर आयेंगे जो सभाओं और कार्यक्रमों में उनको घेरे रहेंगे.
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए केजरीवाल इन दिनों प्रचार में काफी व्यस्त हैं. हाल ही में उनपर किसी ने कार्यक्रम के दौरान पत्थर भी चलाया था जो उन्हें नहीं लगी. बाद में पार्टी की ओर से बयान जारी करके कहा गया कि वह पत्थर नहीं था.
केजरीवाल की सभाओं में ऐसे हमलों से बचने के लिए पार्टी की ओर से कई कदम उठाए गए हैं. ऐसा ही एक कदम उनके स्टेज और लोगों के बीच में पार्टी कार्यकर्ताओं को तैनात करना है.
पार्टी नेताओं ने कहा कि केजरीवाल अपने चाहने वालों के बीच रहना पसंद करते हैं इसलिए उन्हें सुरक्षा की जरूरत नहीं है लेकिन उनसे मिलने के बहाने हमलावर ऐसी कर्रवाई कर बैठते हैं. इसलिए उनको सुरक्षा दी जाएगी. गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों में केजरीवाल पर दो बार हमले हुए थे. दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उन्होंने सुरक्षा लेने से मना करके सबको चौंका दिया था.