अभी देश को काफी विकास करना हैः पल्लम राजू

नयी दिल्ली: बिहार के एक स्कूल में 23 बच्चों की मौत जैसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं से पता चलता है कि देश को कई क्षेत्रों में अभी विकास करना है. यह बात आज मानव संसाधन विकास मंत्री एम. एम. पल्लम राजू ने कही. उन्होंने कहा, एक देश के रुप में हमने जितनी प्रगति की है उसके बावजूद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2013 12:05 AM

नयी दिल्ली: बिहार के एक स्कूल में 23 बच्चों की मौत जैसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं से पता चलता है कि देश को कई क्षेत्रों में अभी विकास करना है. यह बात आज मानव संसाधन विकास मंत्री एम. एम. पल्लम राजू ने कही.

उन्होंने कहा, एक देश के रुप में हमने जितनी प्रगति की है उसके बावजूद ये घटनाएं हमें वास्तविकता की ओर ले जाती हैं और बताती हैं कि कई मूलभूत चीजें अभी हासिल की जानी हैं. उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि देश को मजबूत करने के लिए हमें एकजुट होकर उस दिशा में अपनी शक्ति लगानी है. वह इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रानिक्स एवं टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियर्स की ओर से आयोजित समारोह में बोल रहे थे. यहां उन्हें मानद उपाधि प्रदान की गई.

राजू ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा के क्षेत्रों में हमें सामथ्र्य बढ़ाने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए विशेष ध्यान देने की जरुरत है. मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा कि आगामी दिनों में जिस तरीके से शिक्षा दी जा रही है उसमें व्यापक बदलाव आएंगे.

Next Article

Exit mobile version