22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केजरीवाल ने शुरु किया ‘मैं ईमानदार पार्टी को चंदा देता हूं’ अभियान

नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी के लिए चंदा जुटाने की खातिर आज ‘आई फंड ऑनेस्ट पार्टी’ (मैं ईमानदार पार्टी को चंदा देता हूं) नाम के अभियान की शुरुआत की. इस अभियान के तहत केजरीवाल ने अपने भाई और बहन सहित 11 लोगों को […]

नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी के लिए चंदा जुटाने की खातिर आज ‘आई फंड ऑनेस्ट पार्टी’ (मैं ईमानदार पार्टी को चंदा देता हूं) नाम के अभियान की शुरुआत की. इस अभियान के तहत केजरीवाल ने अपने भाई और बहन सहित 11 लोगों को नामित किया. केजरीवाल ने पार्टी को 10,000 रुपए का चंदा देकर इस अभियान की शुरुआत की.

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने जिन 11 लोगों को नामित किया उनमें शामिल हैं उद्योगपति राजीव बजाज, अभिनेत्री और पार्टी नेता गुल पनग, केजरीवाल के पारिवारिक मित्रा एवं डेंटिस्ट विपिन मित्तल, कारोबारी सुभाष खंडेलवाल, उनकी करीबी सहयोगी अश्वथी मुरलीधरन, प्रवासी भारतीय अमित अग्रवाल (हांगकांग) और मुनीश रायजादा (अमेरिका), कानून की पढाई कर रहे छात्र मोहम्मद कासिम, आईआईटी में केजरीवाल के बैच में रहे सुब्रतो साहा, केजरीवाल के भाई मनोज केजरीवाल और उनकी बहन रंजना केजरीवाल. केजरीवाल की मां गीता देवी ने भी इस अभियान में हिस्सा लेने की इच्छा जताई है.
अभियान में नामित किए गए लोग 10 और लोगों को नामित करेंगे और उनसे पार्टी के लिए चंदा देने की अपील करेंगे. केजरीवाल ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘मैं 10,000 रुपए का भुगतान कर 11 और लोगों को चुनौती देता हूं कि वे ‘ईमानदार राजनीति के लिए चंदा’ दें.’’‘आप’ नेता ने कहा, ‘‘अन्य पार्टियों की तरह हम उनसे चंदा नहीं लेते जो बिजली वितरण कंपनियां चलाने वाले लोगों से चंदा लेते हैं. वे उनसे चंदा लेते हैं पर बाद में उन्हें उद्योगपतियों के इशारों पर नाचना पडता है. हम लोगों से चंदा ले रहे हैं. इसलिए हम आम लोगों के हित में काम करेंगे.’’
केजरीवाल ने कहा, ‘‘इस अभियान के लिए चुने जाने पर कोई व्यक्ति 10 रुपए भी चंदे के तौर पर दे सकता है. चंदा देने वालों का नाम तुरंत पार्टी की वेबसाइट पर डाल दिया जाएगा.’’ गौरतलब है कि यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत अभियान’ से काफी मिलता-जुलता है. ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत प्रधानमंत्री विशिष्ट लोगों को नामित करते हैं. फिर नामित किए लोग अन्य लोगों को नामित करते हैं ताकि अभियान को आगे बढाया जा सके.
‘आप’ ने विधानसभा चुनाव लडने की खातिर 30 करोड रुपए जुटाने का लक्ष्य तय किया है. पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने कहा कि इस अभियान के जरिए ‘आप’ चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा नागरिक हमारी पार्टी में ‘‘सीधे हिस्सेदार’’ बनें. भाजपा को अपनी फंडिंग का ब्योरा सार्वजनिक करने की चुनौती देते हुए केजरीवाल ने कहा कि ‘आप’ इकलौती ऐसी पार्टी है जिसने अपने चंदों को सार्वजनिक एवं पारदर्शी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें