नयी दिल्ली : ब्रेन हैमरेज होने के बाद सर्जरी करा चुके दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना की हालत में सुधार के संकेत मिल रहे हैं.गंगाराम अस्पताल में न्यूरोसर्जरी विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक राजेश आचार्य ने कहा कि खुराना की सर्जरी की गयी और उनके रक्तस्राव को नियंत्रित कर लिया गया है. आचार्य ने कहा, ‘‘खुराना गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में वेंटिलेटर पर हैं. उनमें सुधार के संकेत दिखाई दे रहे हैं.’’ डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें अगले कुछ दिनों में वेंटिलेटर से हटाया जा सकता है.
77 वर्षीय खुराना को मस्तिष्क के दांये हिस्से में हैमरेज होने के बाद कल अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्हें बेहोशी की अवस्था में अस्पताल में लाया गया. डॉ आचार्य ने 2011 में भी खुराना की सर्जरी की थी. तब भी वह हैमरेज का शिकार हुए थे.अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने अस्पताल पहुंचकर खुराना का हालचाल जाना. आडवाणी सुबह करीब 10:15 बजे अस्पताल गये. आडवाणी ने खुराना के परिजनों से भी मुलाकात की और उनसे करीब 15 मिनट तक बातचीत की.