आगामी संसद सत्र में एलबीए पेश किया जाएगा
।।दिल्ली का ढाका को आश्वासन।।नयी दिल्ली: भारत ने आज बांग्लादेश को आश्वासन दिया कि वह उसके साथ जमीन सीमा समझौते (एलबीए) को लागू करने के लिए संसद में संविधान संशोधन विधेयक लाएगा. भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने यात्रा पर आए बांग्लादेशी अधिकारियों को दोनों देशों के संयुक्त कार्यबल (जेडब्ल्यूजी) की बैठक के दौरान यह बात कही.जेडब्ल्यूजी बैठक […]
।।दिल्ली का ढाका को आश्वासन।।
नयी दिल्ली: भारत ने आज बांग्लादेश को आश्वासन दिया कि वह उसके साथ जमीन सीमा समझौते (एलबीए) को लागू करने के लिए संसद में संविधान संशोधन विधेयक लाएगा.
भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने यात्रा पर आए बांग्लादेशी अधिकारियों को दोनों देशों के संयुक्त कार्यबल (जेडब्ल्यूजी) की बैठक के दौरान यह बात कही.जेडब्ल्यूजी बैठक के नतीजे कल होने वाली भारत बांग्लादेश सचिव स्तरीय वार्ता में रखे जायेंगे.
आधिकारिक सूत्रों ने बातया कि संविधान संशोधन विधेयक के माध्यम से भारत सीमा के रेखांकन और 5000 की आबादी वाली 161 बस्तियों के आदान प्रदान के लिए 1974 के इंदिरा मुजीब समझौते को अनुमोदित करेगा. बांग्लादेश संसद पहले ही इस पर मुहर लगा चुकी है.