देश के संघीय ढांचे पर प्रहार है नीति आयोग : कांग्रेस
नयी दिल्ली : कांग्रेस ने आज नीति आयोग बनाने का विरोध करते हुए दावा किया कि योजना आयोग को बदलने का प्रयास खतरनाक है और यह संघीय ढांचे पर प्रहार है. कांग्रेस प्रवक्ता अजय कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, यह चिंता का विषय है क्योंकि जो हुआ है वह संघीय ढांचे पर प्रहार है. […]
नयी दिल्ली : कांग्रेस ने आज नीति आयोग बनाने का विरोध करते हुए दावा किया कि योजना आयोग को बदलने का प्रयास खतरनाक है और यह संघीय ढांचे पर प्रहार है.
कांग्रेस प्रवक्ता अजय कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, यह चिंता का विषय है क्योंकि जो हुआ है वह संघीय ढांचे पर प्रहार है. यह केंद्रीकरण और योजना आयोग को प्रधानमंत्री कार्यालय का एक विस्तारित हिस्सा बनाने का प्रयास है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह प्रयास न सिर्फ गलत है, बल्कि खतरनाक है क्योंकि उचित विकास बुनियादी स्तर के रुख के जरिये ही हो सकता है.
उन्होंने कहा कि नीति आयोग का गठन राज्यों और पंचायती राज संस्थानों की स्वतंत्रता पर प्रहार है. कांग्रेस की यह टिप्पणी तब आयी है जब कल देश में 65 साल पुराने योजना आयोग की जगह नई संस्था नीति आयोग ने ले ली. इसके अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे और राज्यों की भागीदारी के साथ राष्ट्रीय विकास की प्राथमिकताएं तैयार करने के लिये संस्था की संचालन परिषद में सभी मुख्यमंत्री शामिल होंगे.
नीति आयोग (राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्थान) की संचालन परिषद में सभी मुख्यमंत्रियों तथा उप-राज्यपालों को शामिल करना पिछले निकाय से इसे अलग बनाता है. प्रधानमंत्री मोदी ने इसे ऐतिहासिक बदलाव बताया जो सहयोगपूर्ण संघवाद की भावना को आगे बढाएगा.