राजनाथ सिंह ने पाक गोलीबारी पर बीएसएफ को मुंहतोड जवाब देने का आदेश दिया
नयी दिल्ली : पाकिस्तान ने एक बार फिर से संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. पाकिस्तान की ओर से शुक्रवार रात को जम्मू के सांबा और कठुआ में गोलीबारी की. इस घटना के बाद भारत के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे जम्मू क्षेत्र के सांबा और हीरानगर सेक्टरों में भारतीय चौकियों […]
नयी दिल्ली : पाकिस्तान ने एक बार फिर से संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. पाकिस्तान की ओर से शुक्रवार रात को जम्मू के सांबा और कठुआ में गोलीबारी की. इस घटना के बाद भारत के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे जम्मू क्षेत्र के सांबा और हीरानगर सेक्टरों में भारतीय चौकियों पर पाकिस्तानी गोलीबारी पर बीएसएफ को माकूल कार्रवाई करने और मुहतोड जवाब देने का आदेश दिया.
गृहमंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि गृहमंत्री हालात की लगातार निगरानी कर रहे हैं. पाकिस्तानी रेंजर्स ने आज रात जम्मू कश्मीर के सांबा और कठुआ जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बीएसएफ की चौकियों पर मोर्टार से गोले दागे और गोलीबारी की जिस पर मजबूर होकर भारत की ओर से मजबूत जवाबी कार्रवाई की गई.
इससे पहले दिन में गृहमंत्री ने पाकिस्तान पर आरोप लगाया कि वह सीमा पार से लगातार गोलीबारी के जरिए आतंकवादियों को भारत में घुसाने की कोशिश कर रहा है. गृहमंत्रालय के अधिकारियों ने यह भी कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा से पहले आतंकवादी हमले को अंजाम देने के लिए आतंकवादियों के समूह सीमा पार से भारत में घुसपैठ करने की फिराक में हैं.