जम्मू कश्मीर : अमित शाह ने कहा – सरकार बनाना चाहती है BJP
जम्मू : जम्मू कश्मीर में सरकार बनाने को लेकर गतिरोध के बीच आज भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के साथ मुलाकात हो सकती है. भाजपा ने सरकार बनाने पर कहा है कि जम्मू-कश्मीर में जनादेश उसके साथ है. वह खुद सरकार बनाना चाहती है. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और नेशनल कॉन्फ्रेंस […]
जम्मू : जम्मू कश्मीर में सरकार बनाने को लेकर गतिरोध के बीच आज भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के साथ मुलाकात हो सकती है. भाजपा ने सरकार बनाने पर कहा है कि जम्मू-कश्मीर में जनादेश उसके साथ है. वह खुद सरकार बनाना चाहती है. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) से उसकी बातचीत जारी है.
मुंबई में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल के जवाब में कहा कि जम्मू-कश्मीर में भाजपा को सबसे ज्यादा वोट और 25 सीटें मिली हैं. जम्मू में शानदार प्रदर्शन करनेवाली भाजपा को कश्मीर घाटी में एक भी सीट नहीं मिलने के प्रश्न पर शाह ने कहा कि यह ‘एक विकृत विश्लेषण’ है. धर्मातरण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि भाजपा जबरन धर्मातरण के खिलाफ है और चाहती है कि धर्म परिवर्तन के विरुद्ध देश में कानून बने. मीडिया से उन्होंने कहा कि जो दल धर्मातरण कानून बनाने पर सहमत नहीं है, वह उन पर दबाव बनाये.
यूपीए सरकार में हर मंत्री था प्रधानमंत्री
यूपीए सरकार में 150 से अधिक मंत्री समूह थे, जो साबित करते थे कि कोई मंत्रालय काम नहीं करता था, हर मंत्री प्रधानमंत्री बना हुआ था. मोदी सरकार में सभी मंत्रालयों को स्वतंत्र रूप से काम करने की आजादी है.
अर्थव्यवस्था को सुधारने में समय लगेगा
सत्ता में आने के सात महीने बीत जाने के बाद भी देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के चुनावी वादे को पूरा नहीं करने के प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा, ‘हम (वाजपेयी सरकार) वर्ष 2004 में 8.4 प्रतिशत वृद्धि दर की अर्थव्यवस्था छोड़ कर गये थे. यूपीए सरकार 10 साल के शासन में उसे 4.6 प्रतिशत पर ले आयी. इस स्तर को पिछले स्तर तक लाने में कुछ ज्यादा समय लगेगा.’