10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोस्ट गार्ड ने कहा, बोट में सवार लोग मछुआरे न‍हीं थे

भारतीय तटरक्षक ने अरब सागर में बीच समुद्र में की गयी एक कार्रवाई में एक संदिग्ध पाकिस्तानी नौका को घेर लिया जिसमें विस्फोटक लदा हुआ था, लेकिन उस पर सवार चार लोगों ने नौका में आग लगा दी. इसके बाद नौका में हुए विस्फोट में चारों संदिग्धों के डूबने की खबर आ रही थी लेकिन […]

भारतीय तटरक्षक ने अरब सागर में बीच समुद्र में की गयी एक कार्रवाई में एक संदिग्ध पाकिस्तानी नौका को घेर लिया जिसमें विस्फोटक लदा हुआ था, लेकिन उस पर सवार चार लोगों ने नौका में आग लगा दी.

इसके बाद नौका में हुए विस्फोट में चारों संदिग्धों के डूबने की खबर आ रही थी लेकिन टीवी रिपोर्ट की माने तो इनमें से दो आतंकी लाईफ जैकेट पहनकर पानी में कूद गए थे जिनके बचने की संभावना जताई जा रही है.

कोस्ट गार्ड के द्वारा रूकने के आदेश के बाद नौका में आग लगाई गई जिसके बाद पीछे से आ रहा एक और नौका वापस पाकिस्तान की ओर लौट गया. कोस्ट गार्ड ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा है कि हमलोगों का लगातार प्रयास जारी है कि कुछ ठोस हमारे हाथ लगे लेकिन अभीतक हमें सफलता हाथ नहीं लगी है. वे किसी भी तरह से मछुआरे नहीं लग रहे थे. उन्होंने पैंट और टी शर्ट पहन रखी थी.

बताया जा रहा है कि इन आतंकियों को कराची से निर्देश दिए जा रहे थे. बातचीत के क्रम में इनके आकाओं ने कहा था कि उनके घर पांच-पांच लाख रुपये पहुंचा दिए गए हैं. वहीं पाकिस्तान ने इस खबर का खंडन करते हुए कहा कि उनकी ओर से कोई भी नौका भारत की ओर नहीं गया है.
खुफिया विभाग की माने तो ये लश्‍कर के आतंकी थे जो भारत में किसी बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की फिराक में थे. वे जम्मू-कश्मीर के नये विधायकों को भी निशाना बना सकते थे.
बताया जा रहा है कि लश्‍कर अपने आतंकियों को गोताखोरी की ट्रेनिंग भी दे रहा है ताकि वे 10 से 15 मिनट तक पानी के अंदर रह सकें. लश्‍कर भारत में फिदाइन हमला करवाने की फिराक में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें