कोस्ट गार्ड ने कहा, बोट में सवार लोग मछुआरे नहीं थे
भारतीय तटरक्षक ने अरब सागर में बीच समुद्र में की गयी एक कार्रवाई में एक संदिग्ध पाकिस्तानी नौका को घेर लिया जिसमें विस्फोटक लदा हुआ था, लेकिन उस पर सवार चार लोगों ने नौका में आग लगा दी. इसके बाद नौका में हुए विस्फोट में चारों संदिग्धों के डूबने की खबर आ रही थी लेकिन […]
भारतीय तटरक्षक ने अरब सागर में बीच समुद्र में की गयी एक कार्रवाई में एक संदिग्ध पाकिस्तानी नौका को घेर लिया जिसमें विस्फोटक लदा हुआ था, लेकिन उस पर सवार चार लोगों ने नौका में आग लगा दी.
इसके बाद नौका में हुए विस्फोट में चारों संदिग्धों के डूबने की खबर आ रही थी लेकिन टीवी रिपोर्ट की माने तो इनमें से दो आतंकी लाईफ जैकेट पहनकर पानी में कूद गए थे जिनके बचने की संभावना जताई जा रही है.
कोस्ट गार्ड के द्वारा रूकने के आदेश के बाद नौका में आग लगाई गई जिसके बाद पीछे से आ रहा एक और नौका वापस पाकिस्तान की ओर लौट गया. कोस्ट गार्ड ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा है कि हमलोगों का लगातार प्रयास जारी है कि कुछ ठोस हमारे हाथ लगे लेकिन अभीतक हमें सफलता हाथ नहीं लगी है. वे किसी भी तरह से मछुआरे नहीं लग रहे थे. उन्होंने पैंट और टी शर्ट पहन रखी थी.