हड़ताल रोकने के लिए सोमवार को होगी बैंक प्रबंधकों एवं संगठनों की बैठक
वडोदरा: वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर बैंक कर्मचारियों की फिर से हड़ताल पर जाने की धमकी के कारण केंद्रीय मुख्य श्रम आयुक्त ने सोमवार को बैंक कर्मचारी संगठनों और भारतीय बैंक एसोसिएशन के शीर्ष प्रबंधकों की बैठक बुलायी है. अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआइबीइए) के महासचिव सी.एच.वेंकटचलम ने बताया कि श्रम मंत्रालय के […]
वडोदरा: वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर बैंक कर्मचारियों की फिर से हड़ताल पर जाने की धमकी के कारण केंद्रीय मुख्य श्रम आयुक्त ने सोमवार को बैंक कर्मचारी संगठनों और भारतीय बैंक एसोसिएशन के शीर्ष प्रबंधकों की बैठक बुलायी है.
अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआइबीइए) के महासचिव सी.एच.वेंकटचलम ने बताया कि श्रम मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाले श्रम आयुक्त ने पांच जनवरी को दिल्ली में सहमति बनाने के लिये बैठक बुलायी है.
एआइबीइए बैंक संगठनों के सामूहिक मंच यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) का हिस्सा है. यूएफबीयू मुख्य रूप से नौ बैंकों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का एकीकृत संगठन है. संगठन ने बैंक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वेतन बढ़ाये जाने की मांग पर सात जनवरी को एक दिन की और 21 जनवरी से चार दिन की हड़ताल का आह्वान किया है.
बैंक कर्मचारियों की वेतन वृद्धि मांग नवंबर 2012 से लंबित हैं. यूएफबीयू वेतन में 23 प्रतिशत बढ़ोतरी की मांग कर रहा है, जबकि भारतीय बैंक संघ (आइबीए) बैंक कर्मचारियों एवं अधिकारियों के वेतन में करीब 11 प्रतिशत वृद्धि पर ही सहमत हो रहा है.
वेकटचलम ने बताया ‘यदि इंडियन बैंक एसोसिएशन बैठक में किसी सकारात्मक प्रस्ताव के साथ आता है, तो हम उस पर बात करके इस समस्या के निदान का प्रयास करेंगे. अन्यथा हम अपनी घोषणा के अनुसार सात जनवरी को एक दिन के लिए अखिल भारतीय हड़ताल करेंगे. इसके बाद हम 21 जनवरी से चार दिन की हडताल भी करेंगे.’
संगठन की 16 मार्च से अनिश्चित कालीन हड़ताल की भी योजना है. इससे पहले बैंक कर्मचारियों ने नवंबर अंत में भी हडताल की थी. उसके बाद देशभर में क्षेत्रवार हडताल की गयी.