पाकिस्तानी नाव की घुसपैठ पर होने लगी है सरकार से सफाई की मांग
नयी दिल्ली : कल मुंबई जैसे आतंकी हमले की साजिश नाकाम होने की खबर सुर्खियों में रही. तटरक्षकों ने संदिग्ध पाकिस्तानी नौका को अरब सागर में रोकने की कोशिश की. लेकिन नौका में मौजूद संदिग्ध लोगों ने नाव में आग लगाकर उसे जला दिया. इस घटना को आतंकी गतिविधियों से जोड़कर देखा जा रहा था. […]
नयी दिल्ली : कल मुंबई जैसे आतंकी हमले की साजिश नाकाम होने की खबर सुर्खियों में रही. तटरक्षकों ने संदिग्ध पाकिस्तानी नौका को अरब सागर में रोकने की कोशिश की. लेकिन नौका में मौजूद संदिग्ध लोगों ने नाव में आग लगाकर उसे जला दिया.
इस घटना को आतंकी गतिविधियों से जोड़कर देखा जा रहा था. लेकिन अब इस पूरी घटना पर सवाल खड़े होने लगे हैं. इस घटना पर सवाल खड़ी करती एक रिपोर्ट अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस ने छापी है. स्टोरी लिखने वाले इंडियन एक्सप्रेस के वरिष्ठ पत्रकार एवं अंतरराष्ट्रीय मामलों के संपादक प्रवीण स्वामी ने इस इस पूरी घटना पर कई सवाल खड़े किये हैं.
उन्होंने कहा कि नाव बहुत छोटी थी और कोस्टगार्ड आसानी से इस नाव को पकड़ सकता था. इस पूरी घटना में किसी तरह का हथियार बरामद नहीं हुआ. बताया गया कि नाव में विस्फोटक थे लेकिन अगर विस्फोटक होते तो नाव में ब्लास्ट होता मगर दिखाए जा रहे वीडियों में ऐसा होते हुए नहीं दिख रहा है. फिर इसे कैसे आतंकी घटना से जोड़कर देखा जा सकता है.
उन्होंने कहा कि हमें अपने सूत्रों से जानकारी मिली है कि यह तस्करों थे, जो पाकिस्तान से तस्करी केजरिये सामान लाकर बेचते औरमुनाफा कमाते थे. इनकी बातचीत जो रिकार्ड की गयी है उसमें भी इस बात की जानकारी मिलती है.