ओबामा की यात्रा से पहले विरोध-प्रदर्शन करेंगे वाम दल
नयी दिल्ली : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा से पहले देश के छह वाम दल 24 जनवरी को भारत के आंतरिक मामलों में अमेरिका के ‘हस्तक्षेप’ एवं भाजपा नीत सरकार की ‘अमेरिका समर्थक’ नीतियों के विरोध में प्रदर्शन करेंगे. इन दलों की आज यहां बैठक हुई जिसमें तीन प्रमुख नारों के साथ […]
नयी दिल्ली : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा से पहले देश के छह वाम दल 24 जनवरी को भारत के आंतरिक मामलों में अमेरिका के ‘हस्तक्षेप’ एवं भाजपा नीत सरकार की ‘अमेरिका समर्थक’ नीतियों के विरोध में प्रदर्शन करेंगे.
इन दलों की आज यहां बैठक हुई जिसमें तीन प्रमुख नारों के साथ प्रदर्शन करने का निर्णय किया जिसमें ‘पश्चिम एशिया और अन्य हिस्सों में अमेरिकी आक्रमण रोको’, ‘भारत के घरेलू मामलों में हस्तक्षेप बंद हो’ और ‘अमेरिका-भारत के बीच रणनीतिक सहयोग रोको’ शामिल हैं.
भाकपा, माकपा, भाकपा (माले)-लिबरेशन, एआइएफबी, एसयूसीआइ (सी) और आरएसपी ने एक संयुक्त बयान में नरेंद्र मोदी सरकार पर अमेरिका समर्थक विदेश नीति आगे बढाने का आरोप लगाया, जो एक स्वतंत्र गुटनिरपेक्ष विदेश नीति के विपरीत है. ऐसा भारतीय और विदेश पूंजी के एकाधिकार के हितों के लिए किया जा रहा है.