भाजपा जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन के लिए सभी संभावनाओं पर गौर कर रही है : अमित शाह

बेंगलुरु: जम्मू कश्मीर में सरकार गठन को लेकर गतिरोध कायम रहने के बीच भाजपा प्रमुख अमित शाह ने आज कहा कि उनकी पार्टी ‘‘सभी संभावनाओं’’ पर गौर कर रही है और उन्होंने उम्मीद जतायी कि इस संबंध में फैसला ‘‘किसी भी समय’’ आ सकता है. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा के लिए जम्मू कश्मीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 7:53 PM

बेंगलुरु: जम्मू कश्मीर में सरकार गठन को लेकर गतिरोध कायम रहने के बीच भाजपा प्रमुख अमित शाह ने आज कहा कि उनकी पार्टी ‘‘सभी संभावनाओं’’ पर गौर कर रही है और उन्होंने उम्मीद जतायी कि इस संबंध में फैसला ‘‘किसी भी समय’’ आ सकता है.

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा के लिए जम्मू कश्मीर में सभी विकल्प खुले हैं. हम सरकार बनाने के लिए सभी संभावनाओं पर गौर कर रहे हैं. मैं उम्मीद कर रहा हूं कि इस संबंध में कोई फैसला किसी भी समय आ सकता है.’’ वह जम्मू कश्मीर में सरकार गठन की स्थिति के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे जहां विधानसभा चुनावों में खंडित जनादेश के कारण पिछले 12 दिनों से गतिरोध कायम है.

भाजपा 87 सदस्यीय विधानसभा में दूसरी सबसे बडी पार्टी के रुप में उभरी है. पीडीपी को सबसे ज्यादा 28 सीटें मिली हैं. भाजपा ने राज्यपाल एन एन वोहरा से और समय की मांग की है तथा वह पीपुल्स डेमोकेट्रिक पार्टी (पीडीपी) और नेशनल कांफ्रेंस (15 सीटें) दोनों के साथ बातचीत कर रही है.

जब एक संवाददाता ने नेशनल कांफ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला के हालिया ट्वीट का जिक्र किया कि भाजपा के साथ कोई सौदा नहीं हुआ है, शाह ने कहा, ‘‘ क्या आप विश्वास करते हैं कि उमर अब्दुल्ला आपको सभी सच्चाई बता देंगे?. यहां तक कि मैं इस बारे में नहीं कह सकता.’’

शाह ने कल मुंबई में कहा था, ‘‘ दोनों पार्टियों (पीडीपी और नेकां) के साथ बातचीत चल रही है. (अब तक) कोई सार्थक नतीजा नहीं निकला है.’’ राज्यपाल ने राज्य में सरकार गठन के लिए 19 जनवरी की समयसीमा तय की है.

Next Article

Exit mobile version