दिल्ली भाजपा ने प्रचार के लिए ‘डिजिटल रथ’ उतारे

नयी दिल्ली: रिमझिम बारिश के बीच, दिल्ली भाजपा ने आज डिजिटल ‘रथ’ सडकों पर उतारे जो आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान के तहत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 3डी तस्वीरें दिखाएंगे तथा इन पर उनके भाषण सुनाए जाएंगे. भाजपा की योजना 28 रथों की सेवा लेने की है जिसे महीने के अंत तक बढाकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 8:02 PM

नयी दिल्ली: रिमझिम बारिश के बीच, दिल्ली भाजपा ने आज डिजिटल ‘रथ’ सडकों पर उतारे जो आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान के तहत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 3डी तस्वीरें दिखाएंगे तथा इन पर उनके भाषण सुनाए जाएंगे.

भाजपा की योजना 28 रथों की सेवा लेने की है जिसे महीने के अंत तक बढाकर 70 करने की संभावना है. 3डी रथ के एलईडी पैनल बारिश और आर्द्रता के प्रति संवेदनशील हैं.
दिल्ली भाजपा प्रमुख सतीश उपाध्याय ने कहा, ‘‘इस बार, भाजपा को 70 सीटें मिलेंगी और हमें अपनी जीत का भरोसा है. ये 3डी रथ मिनी वैन पर बनाए गए हैं जिन्हें दिल्ली के विभिन्न इलाकों तथा कालोनियों में ले जाया जाएगा और नागरिकों को दिल्ली से जुडे मुददों के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों तथा सोच से जागरुक कराया जाएगा.’’
इस बीच, भाजपा के पूर्व पार्षद सुरेश भारद्वाज ने स्पष्ट किया कि उनका आप में जाने का कभी कोई इरादा नहीं है और ना ही वे टिकट के लिए आप सदस्यों के पास गये.

Next Article

Exit mobile version