रामबन गोलीबारी की घटना के बाद अमरनाथ यात्रा हुई स्थगित
जम्मू : रामबन जिले में गोलीबारी की घटना को लेकर उपजे तनाव के बीच आज जम्मू से अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी गयी और इसके बाद कश्मीर घाटी के लिए तीर्थयात्रियों के किसी भी जत्थे को आगे जाने की अनुमति नहीं दी गयी.एक पुलिस अधिकारी ने बताया ‘‘एहतियात के तौर पर आज कश्मीर घाटी जाने […]
जम्मू : रामबन जिले में गोलीबारी की घटना को लेकर उपजे तनाव के बीच आज जम्मू से अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी गयी और इसके बाद कश्मीर घाटी के लिए तीर्थयात्रियों के किसी भी जत्थे को आगे जाने की अनुमति नहीं दी गयी.एक पुलिस अधिकारी ने बताया ‘‘एहतियात के तौर पर आज कश्मीर घाटी जाने के लिए जम्मू से किसी भी जत्थे को अनुमति नहीं दी गयी. अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी गयी है.’’कल तक जम्मू से अमरनाथ के लिए 22 जत्थों में लगभग 41,673 तीर्थयात्री रवाना हो चुके हैं.
इस साल 2.50 लाख से अधिक तीर्थयात्री दक्षिण कश्मीर स्थित भगवान शंकर के बर्फ वाले शिवलिंग के दर्शन के लिए जा चुके हैं. रामबन जिले में बीएसएफ के एक शिविर का घेराव कर रही भीड़ पर सुरक्षाकर्मियों द्वारा की गयी गोलीबारी में कल चार लोगों की मौत हो गयी. यह घेराव इलाके के एक इमाम के साथ कथित तौर पर सुरक्षा बलों द्वारा की हाथापाई के विरोध में किया गया था.