आप और भाजपा समर्थकों के बीच संघर्ष, आप उम्मीदवार की कार में लगी आग

नयी दिल्लीः नयी दिल्ली के तुगलकाबाद में आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं के बीच आज जमकर मार-पीट हुई. इस घटना में आप के कम-से-कम छह कार्यकर्ता जख्मी हो गये. आप के उम्मीदवार सही राम पहलवान की कार को भी आग के हवाले कर दिया. जानकारी के मुताबिक एक न्यूज चैनल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 8:57 PM

नयी दिल्लीः नयी दिल्ली के तुगलकाबाद में आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं के बीच आज जमकर मार-पीट हुई. इस घटना में आप के कम-से-कम छह कार्यकर्ता जख्मी हो गये. आप के उम्मीदवार सही राम पहलवान की कार को भी आग के हवाले कर दिया.

जानकारी के मुताबिक एक न्यूज चैनल के द्वारा इन दोनों पार्टियों के साथ डिबेट कराया जा रहा था. इसी दौरान दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच कहा सुनी हो गयी और दोनों एक दूसरे के खिलाफ नारे लगाने लगे. बात आगे बढ गयी और भाजपा कार्यकर्ताओं ने आप के कार्यकर्ताओं की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी. इस मार-पीट में आप के छह कार्यकर्ता जख्मी हो गये. घायलों को एम्स और बतरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सही राम पहलवान ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता पहले से ही हमले की तैयारी करके आये थे. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के गाडी में पहले से लाठी-डंडे मौजूद थे. भाजपा सांसद रमेश बिधूडी के भतीजे के उकसावे के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला बोल दिया.

आप पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष ने कहा कि भाजपा दिल्ली हार रही है इसलिए वह बौखलायी हुई है और अब वह गुंडागर्दी पर उतर आयी है. उन्होंने कहा कि हम इससे डरने वाले नहीं है. आशुतोष ने कहा कि दिल्ली पुलिस सरकार के दबाव में काम कर रही है.

वहीं भाजपा नेता ने आप के इस आरोप को बेबुनियाद बताया है. भाजपा नेता रमेश बिधूडी ने कहा कि सबसे बडा गुंडा तो आप पार्टी ने पाल रखा है. केजरीवाल गुंडे-बदमाशों को टिकट दे रही है और आरोप भाजपा पर लगा रही है. सही राम पहलवान खुद एक गुंडा है और उस पर केस है. बिधूरी ने कहा कि भाजपा को बदनाम करने की आप की यह सोची समझी रणनीति है. आप ने खुद ही कार पर आग लगायी है.

पुलिस ने बताया कि वह घटना की जांच कर रहे है और इस बात का पता लगाया जाना बाकी है कि किसने कार में आग लगाई.

Next Article

Exit mobile version