सीज फायर पर सुषमा ने पाकिस्‍तान को लिखा पत्र, आरोपों को किया खारिज

नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान को पत्र लिख कर चेतावनी दी है कि वह नियंत्रण रेखा पर शांति तय करने के लिए विकसित किए गए तंत्र का पालन करे. विदेश मंत्री ने पत्र में लिखा है कि भारत हमेशा इस तंत्र का सख्ती से पालन करता रहा है और शांति सुनिश्चित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 11:36 PM

नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान को पत्र लिख कर चेतावनी दी है कि वह नियंत्रण रेखा पर शांति तय करने के लिए विकसित किए गए तंत्र का पालन करे. विदेश मंत्री ने पत्र में लिखा है कि भारत हमेशा इस तंत्र का सख्ती से पालन करता रहा है और शांति सुनिश्चित करने के लिए पाकिस्तान भी ऐसा ही करे. उन्होंने पाकिस्तान के विश्वास तोड़ने संबंधी आरोपों को भी खारिज किया. विदेश मंत्री ने पत्र पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेश व रक्षा मामलों के सलाहकार सरताज अजीज को लिखा है.

सुषमा स्वराज ने सरताज अजीज के उन आरोपों को खारिज किया कि भारत ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बैठक के लिए बुलाने के बाद दो पाकिस्तानी रेंजरों की हत्या कर दी. अजीज ने दो जनवरी को भारत को यह पत्र लिखा था. विदेश मंत्री ने अपने पत्र में लिखा है कि पाकिस्तानी कमांडरों ने भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा बचाव में की गयी गोलीबारी के जवाब में उच्च क्षमता वाले हथियारों का उपयोग कर संघर्ष का दायरा बढ़ा दिया और रिहाइशी इलाकों को भी निशाना बनाया.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाक को लिखा है कि जम्मू क्षेत्र में घटनाएं उस समय शुरू हुईं जब पाकिस्तानी जवानों के द्वारा बीएसएफ के एक नियमित गश्ती दल को निशाना बनाया गया, जिसमें एक सुरक्षाकर्मी शहीद हो गया, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

उन्होंने लिखा है कि भारत ने किसी भी चरण में सफेद झंडे के तले प्लाटून स्तरीय संपर्क की मांग नहीं की थी. भारत की ओर से पाकिस्तान को लगातार यह संदेश दिया जा रहा था कि अगर वे भारतीय सीमा चौकियों पर गोलीबारी रोक देते हैं तो भारत बचाव के लिए की जा रही गोलीबारी तुरंत रोक देगा.

Next Article

Exit mobile version