गुजरात के कच्छ जिले में हल्का भूकंप

अहमदाबाद : गुजरात के कच्छ जिले में आज दोपहर 3.6 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. इंस्टीट्यूट ऑफ सिस्मोलॉजिकल रिसर्च (आईएसआर) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अपराह्न 1 बजकर 50 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र रापड़ था. वर्ष 2001 में जनवरी में कच्छ जिला भूकंप से काफी बुरी तरह से प्रभावित हुआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2013 6:33 PM

अहमदाबाद : गुजरात के कच्छ जिले में आज दोपहर 3.6 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. इंस्टीट्यूट ऑफ सिस्मोलॉजिकल रिसर्च (आईएसआर) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अपराह्न 1 बजकर 50 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र रापड़ था.

वर्ष 2001 में जनवरी में कच्छ जिला भूकंप से काफी बुरी तरह से प्रभावित हुआ था. आईएसआर के महानिदेशक बीके रस्तोगी ने कहा, ‘‘कच्छ जिले के दूरदराज के इलाके रापड़, भीमासार और चित्रोद में रिक्टर पैमाने पर 3.6 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किये गये.’’उन्होंने कहा, ‘‘इसका केंद्र रापड़ के 16 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में था.’’ भूकंप से जान माल के नुकसान की खबर नहीं है.

Next Article

Exit mobile version