कांग्रेस की रणनीति : नरेंद्र मोदी को बताया जाये किसान विरोधी

नयी दिल्ली : भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन करने वाले विवादित अध्यादेश के पुरजोर विरोध की तैयारी में नजर आ रही कांग्रेस ने सोमवार को यहां पार्टी महासचिवों की एक बैठक बुलाई है. बैठक में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को ह्यकिसान विरोधीह्ण के तौर पर पेश करने के लिए राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन की योजना बनायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 4:24 AM
नयी दिल्ली : भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन करने वाले विवादित अध्यादेश के पुरजोर विरोध की तैयारी में नजर आ रही कांग्रेस ने सोमवार को यहां पार्टी महासचिवों की एक बैठक बुलाई है. बैठक में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को ह्यकिसान विरोधीह्ण के तौर पर पेश करने के लिए राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन की योजना बनायी जाएगी. यूपीए-दो सरकार के समय बनाया गया भूमि अधिग्रहण कानून कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की पहल पर बनाया गया था.
कांग्रेस का आरोप है कि मोदी सरकार ने अध्यादेश के जरिए कानून में संशोधन कर इसे काफी कमजोर बना दिया है. कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने सोमवार को यह बैठक ऐसे समय में बुलाई है जब अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआइसीसी) ने काफी स्पष्ट कर दिया है कि वह आने वाले दिनों में भूमि अध्यादेश, पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क में बढोत्तरी और नीति आयोग के गठन जैसे मुद्दों पर आक्रामक रुख अपनाएगी.
एआइसीसी ने सरकार पर आरोप लगाया है कि वह ह्यह्यनिहित स्वार्थह्णह्ण की वजह से अध्यादेश लेकर आयी है. पार्टी ने याद दिलाया कि भूमि अधिग्रहण विधेयक को जिस संसदीय समिति ने अंतिम रूप दिया था उसकी अध्यक्षता भाजपा नेता और अब लोकसभा अध्यक्ष बन चुकीं सुमित्रा महाजन ने की थी.

Next Article

Exit mobile version