रायगढ़ : छत्तीसगढ़ से एक चौकाने वाली खबर है. रायगढ़ में हुए मेयर चुनाव में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को एक किन्नर ने जबरदस्त मात दे दी है. मधु नाम के किन्नर ने अपने निकटतम कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी को 9 हजार से अधिक वोटों से हरा कर इतिहास रच दिया है.
बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब किसी किन्नर ने चुनाव में जीत दर्ज की हो. किन्नर की जीत से भाजपा और कांग्रेस को करारा झटका लगा है. जब से केंद्र में भाजपा गंठबंधन की सरकार बनी है तब से हाल में हुए सभी चुनावों में भाजपा को जोरदार जीत मिली है.