पांच अगस्त से शुरु होगा संसद का मानसून सत्र
नयी दिल्ली: संसद का मानसून सत्र पांच अगस्त से शुरु होगा और यह 30 अगस्त तक चल सकता है. लोकसभा सचिवालय ने एक बयान जारी कर कहा, 15वीं लोकसभा का 14वां सत्र सोमवार आगामी पांच अगस्त से शुरु होगा. सरकारी कामकाज को देखते हुये सत्र के 30 अगस्त को सम्पन्न होने की संभावना है. इस […]
नयी दिल्ली: संसद का मानसून सत्र पांच अगस्त से शुरु होगा और यह 30 अगस्त तक चल सकता है. लोकसभा सचिवालय ने एक बयान जारी कर कहा, 15वीं लोकसभा का 14वां सत्र सोमवार आगामी पांच अगस्त से शुरु होगा. सरकारी कामकाज को देखते हुये सत्र के 30 अगस्त को सम्पन्न होने की संभावना है.
इस सत्र के दौरान खाद्य सुरक्षा अध्यादेश पुष्टि के लिये आयेगा और अन्य महत्वपूर्ण आर्थिक विधेयक जैसे भूमि अधिग्रहण और बीमा विधेयक विचार के लिये आ सकते हैं. इस 26 दिवसीय सत्र में व्यवहारिक रुप से केवल 20 कामकाजी दिन होगे.
उल्लेखनीय है कि खाद्य सुरक्षा विधेयक पर हाल ही में जारी किया गया अध्यादेश संसद सत्र के दौरान पुष्टि के लिये आ सकता है जो इस बार देरी से बुलाया गया है. मानसून सत्र सामान्य तौर पर जुलाई के दूसरे पखवाड़े में शुरु होता है.
इस सत्र के दौरान सरकार ने कई महत्वपूर्ण विधेयकों जैसे जमीन अधिग्रहण विधेयक, बीमा विधेयक, पेंशन विधेयक, कंपनी विधेयक लाने की योजना बनाई है ताकि अर्थव्यवस्था को मजबूती दी जा सके.