नयी दिल्लीः अरब सागर में पाकिस्तान के संदिग्ध नाव पर कोस्टगार्ड द्वारा उठाये गये कदम के बाद इस पूरे मामले ने अब सियासी रूप ले लिया है. इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के बाद कांग्रेस ने भी इस मामले पर सवाल खड़े किये. कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि सरकार इस पूरे मामले को मीडिया के सामने बगैर किसी सबूत के बड़े आतंकी हमले की आशंका के रूप में पेश कर रही है. भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस के इन सवालों का जवाब देते हुए कांग्रेस पर पाकिस्तान की मदद करने का आऱोप लगाया. पात्रा ने कहा कि कांग्रेस इस तरह के सवाल खड़े करके पाकिस्तान को ऑक्सीजन दे रही है.
Advertisement
नाव मामले पर भाजपा का कांग्रेस पर हमला, बोली सेना का मनोबल गिराती है कांग्रेस
नयी दिल्लीः अरब सागर में पाकिस्तान के संदिग्ध नाव पर कोस्टगार्ड द्वारा उठाये गये कदम के बाद इस पूरे मामले ने अब सियासी रूप ले लिया है. इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के बाद कांग्रेस ने भी इस मामले पर सवाल खड़े किये. कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि सरकार इस पूरे मामले को मीडिया […]
भाजपा प्रवक्ता ने कहा, यह बहुत बड़ा दुर्भाग्य है कि हमारी सरकार एक तरफ मोदी जी की अगुवाई में इतने बड़े आतंकी हमले को रोकने में कामयाब रही. इतनी धमकियों के बावजूद भी सरकार हर तरह के आतंकी हमले को नाकाम कर रही है. दूसरी तरफ कांग्रेस ने देश के राजनीतिक स्तर को इतना गिरा दिया है कि भारत सरकार की मंशा पर ही सवाल खड़े कर दिये. जाहिर है इससे पाकिस्तान को एक और मौका मिल गया. अभी इस पूरे मामले पर जांच चल रही है. लेकिन जिस तरह इस मामले पर सवाल खड़े किये हैं वह पाकिस्तान को मदद करने वाला है. कांग्रेस पाकिस्तान को ‘ऑक्सीजन’ सप्लाई कर रही है. क्या राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर कांग्रेस को इस तरह की अपरिपक्वता दिखानी चाहिए. पर ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, कांग्रेस ने 26/11 मुंबई हमले के दौरान भी ऐसे ही उलटे-सीधे बयान दिए थे.’
गौरतलब है कि शनिवार को कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ. अजय कुमार ने पोरबंदर में ऑपरेशन पर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने कहा था, ‘अभी तक कहीं पर भी किसी भी चीज की रिकवरी नहीं ना बोट मिला है ना किसी संदिग्ध व्यक्ति की लाश मिली है सिर्फ कोस्ट गार्ड द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर सरकार इस मीडिया के सामने इस तरह पेश कर रही है.
इससे साफ पता चलता है कि सरकार श्रेय लेने के चक्कर में जल्दबाजी कर रही है. बोट में आतंकी ही थे यह किस आधार पर कहा जा सकता है स्मगलर भी तो हो सकते हैं, इस पर सरकार को जवाब देना चाहिए. इधर पोरबंदर में संदिग्ध नाव का मलबा ढूंढने के लिए कोस्टगार्ड ने जिस जहाज को भेजा था, वो वापस लौट आया है. लेकिन अभी तक ये खुलासा नहीं हो पाया है कि जहाज को संदिग्ध नाव के कुछ सबूत मिले या नहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement