13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुसलमानों के विकास के लिए गंभीर हैं प्रधानमंत्रीः जफर

नयी दिल्ली: गुजरात के कारोबारी और मौलाना आजाद उर्दू विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलाधिपति (चांसलर) जफर सरेशवाला ने आज कहा कि मदरसों में पढने वाले बच्चों को विकास की मुख्यधारा में लाने की व्यवस्था करने की जरुरत है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश के साथ मुस्लिम समुदाय के विकास को लेकर गंभीर हैं. पिछले दिनों […]

नयी दिल्ली: गुजरात के कारोबारी और मौलाना आजाद उर्दू विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलाधिपति (चांसलर) जफर सरेशवाला ने आज कहा कि मदरसों में पढने वाले बच्चों को विकास की मुख्यधारा में लाने की व्यवस्था करने की जरुरत है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश के साथ मुस्लिम समुदाय के विकास को लेकर गंभीर हैं.

पिछले दिनों हैदराबाद स्थित मौलाना आजाद विश्वविद्यालय के कुलाधिपति नियुक्त किए गए सरेशवाला ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी कहते रहे हैं कि मुसलमानों का विकास तालीम से ही हो सकता है. उन्होंने गुजरात में कई बार कहा कि मुसलमानों को पढाओ और आगे बढाओ. वह इस समुदाय के विकास को लेकर गंभीर हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरा भी यही मानना है कि मुसलमानों को गुणवत्ता वाली शिक्षा के जरिए ही आगे बढाया जा सकता है. इसके लिए मदरसों का अधुनिकीकरण करना होगा. मदरसों के बच्चों को मुख्यधारा में लाने की व्यवस्था भी करनी होगी.’’ उर्दू भाषा के विकास को लेकर सरेशवाला ने कहा, ‘‘आजादी के बाद उर्दू को एक समुदाय के साथ जोड दिया गया और इससे इस भाषा का बहुत नुकसान हुआ. हमें उर्दू को इस दायरे से बाहर निकालना होगा. इसको लेकर मैं अपने स्तर से प्रयास करुंगा. सरकार ने मुङो एक जिम्मेदारी दी है और मैं उर्दू के विकास में इसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाने की कोशिश करुंगा.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें