रघुवर दास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले, राज्य के विकास के संबंध में बात की
नयी दिल्लीः झारखंड के मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. मुख्यमंत्री बनने के बाद मोदी से उनकी यह पहली मुलाकात है. मोदी से मुलाकात के दौरान दास ने राज्य के विकास के संबंध में बात की. मोदी ने भी उन्हें झारखंड के विकास के लिए हर तरह की मदद […]
नयी दिल्लीः झारखंड के मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. मुख्यमंत्री बनने के बाद मोदी से उनकी यह पहली मुलाकात है. मोदी से मुलाकात के दौरान दास ने राज्य के विकास के संबंध में बात की. मोदी ने भी उन्हें झारखंड के विकास के लिए हर तरह की मदद मुहैया कराने को लेकर आश्वस्त किया.
रघुवार दास ने आज इसके पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया. बाद में उन्होंने केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद से भेंट की.
शनिवार को दिल्ली पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने दिल्ली में झारखंड कैडर के अधिकारियों के साथ बैठक कर उनका परिचय लिया और उन्हें नई सरकार की प्राथमिकताओं से अवगत कराया. सूत्रों के अनुसार बैठक में मुख्यमंत्री ने साफ किया कि झारखंड का विकास एक मात्र एजेंडा है.
ऱघुवर दास ने झारखंड के 10वें सीएम के तौर पर 28 दिसंबर को अपना कार्यभार संभाला था. इस शपथ समारोह में प्रधानमंत्री मोदी को भी शामिल होना था लेकिन खराब मौसम की वजह से वे उनके शपथग्रहण समारोह में नहीं जा सके थे.
दास राज्य के पहले ऐसे सीएम हैं जो गैर-आदिवासी समुदाय से संबंध रखते हैं.